कशिश कपूर 'बिग बॉस 18' के घर में एंट्री करने वाली पहली वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट में से एक थीं। 'स्प्लिट्सविला X5' के बाद, कशिश सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो में धूम मचाते दिखाई दे रही थी। उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिग्विजय राठी के साथ 'बिग बॉस 18' के घर में एंट्री ली थी। कशिश कपूर का एलिमिनेशन के लिए नाम सुन रजत दलाल उदास हो गए। कशिश को फिनाले वीक से ठीक पहले घर से बाहर होना पड़ा। इस बार कशिश के साथ रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, श्रुतिका और चाहत पांडे को भी नॉमिनेट किया गया था।
कशिश कपूर बिग बॉस 18 से हुई बाहर
दिग्विजय राठी बहुत पहले ही शो से बाहर हो गए थे और अब कशिश ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन आज, 13वें हफ्ते में कशिश को रियलिटी शो से जब घरवाले बाहर जाते देख रहे थे तो दुखी नजर आ रहे थे। इस बार चाहत पांडे और ईशा सिंह से भी कम वोट कशिश कपूर मिले थे, जिसके कारण शनिवार को वीकेंड का वार के दौरान उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। कशिश का एलिमिनेशन रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले से पहले होने के कारण उनके फैंस को भी जबरदस्त लगा है।
कशिश कपूर पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ
बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही कशिश ने कहा था कि अगर उन्हें बिग बॉस ट्रॉफी की पेशकश की जाती है तो वह पैसे को चुनेंगी ना की ट्रॉफी। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे पैसे दिए जाएंगे तो मैं पैसे लूंगी और इसमें क्या गलत है? ये वही लोग हैं जो दुकानदार से 2 रुपए के लिए भी मोलभाव करते हैं और वे मुझसे कह रहे हैं कि अगर मुझे लाखों में पैसे मिल रहे हैं तो मैं इसे क्यों ठुकराऊं! मैं कुछ नहीं चुरा रही हूं, बल्कि मैंने इसे कमाया है।' बिग बॉस को हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स पर और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव चैनल पर देख सकते हैं।