Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: 'बिहार की बेटी' ने किया भोजपुरी गाने पर डांस, वॉशरूम और राशन को लेकर छिड़ी जंग

Bigg Boss 18: 'बिहार की बेटी' ने किया भोजपुरी गाने पर डांस, वॉशरूम और राशन को लेकर छिड़ी जंग

'बिग बॉस 18' में रवि किशन ने घरवालों को जमकर रोस्ट किया और उनकी क्लास लगाई। अब रविवार के एपिसोड में 'बिहार की बेटी' ने मनोज तिवारी के मशहूर गाने पर डांस किया। वहीं घर का माहौल तब बिगड़ गया जब राशन देने की बारी आई।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 10, 2024 23:52 IST, Updated : Nov 10, 2024 23:52 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 18

'बिग बॉस 18' के बीते एपिसोड में एकता कपूर और रोहित शेट्टी को घर में सबकी क्लास लगते हुए देखा गया, जिसके बाद काफी सीरियस माहौल देखने को मिला। वहीं आज, शो में नया ड्रामा हुआ जो घरवालों के लिए जरूरी था। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने मजाक-मजाक में हर किसी की क्लास लगाई और सारा से नेशनल टेलीविजन पर माफी भी मंगवाई। अब रविवार के स्पेशल एपिसोड के होस्ट बन धूम मचा रहे रवि ने सब को शायराना अंदाज में रोस्ट किया। रवि किशन ने अपने ही अंदाज में घरवालों से बात की और कशिश के साथ तो मस्ती-मजाक भी किया।

कशिश-बग्गा ने भोजपुरी गाने पर किया डांस

'बिग बॉस 18' में रवि किशन ने 'बिहार की बेटी' कशिश को मनोज तिवारी के मशहूर गाने 'तनी नाची गई सबका मन बहलाव ये भैया' पर डांस करवाया और बाद में तेजिंदर सिंह बग्गा को उनके साथ झूमने को कहा। वहीं अविनाश का नाम लेकर उन्होंने कशिश के खूब मजे भी लिए। इस धमाके बाद रवि किशन उनसे ये भी पूछते हैं कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए वो भी इस घर में जो हो, लेकिन उनकी क्वॉलिटी की लिस्ट सुन सभी हैरान होकर कहते हैं ऐसा लड़का नहीं मिल सकता है। रवि किशन ने अपने अंदाज में हर किसी के बारे में कुछ न कुछ कहा और सबने 'बूझो तो जाने' सवालों के सही जवाब दिए।

वॉशरूम को लेकर हुई लड़ाई

अब बिस्तर के बाद घर में सभी के बीच वॉशरूम को लेकर बहस हो जाती दिखाई दी। विवियन से दिग्विजय कहते हैं कि बाथरूम गंदा है वो जाकर साफ कर दें और इस पर विवियन भड़क उठाते हैं और ये काम करने से इनकार कर देते हैं। फिर बोलते हैं कि वो बाद में करेंगे। ड्यूटीज को लेकर करण ने सबसे बात की और कहा कि सभी को अपना-अपना काम टाइम पर करना होगा, जिसे लड़ाई न हो। फिर बेड को लेकर भी बहस छिड़ जाती है। इसी बीच दिग्विजय और अविनाश के बीच वॉशरूम साफ करने को लेकर लड़ाई हो जाती है और सभी लोग उन्हें शांत करने में लग जाते हैं।

राशन पर हुई नोकझोंक

एपिसोड के अंत में राशन को लेकर एक एक्टिविटी होती है, जिसे लेकर सभी के बीच जंग छिड़ जाती है और बहस हाथापाई में बदलने लगती है। कॉफी के लिए कोई भी राशन का त्याग नहीं करना चाहते थे इसलिए घर में सबी की विवियन से खूब बहस होती है। घरवाले बाकी राशन के लिए बिग बॉस से बात करते हैं पर वह नहीं मानते हैं। हालांकि राशन को लेकर कुछ डिसाइड नहीं हो पाया। बिग बॉस ने घरवालों को कई ऑफर दिए, लेकिन किसी पर भी सहमति नहीं हुई। अब राशन के लिए ये टास्क अपकमिंग एपिसोड में ही क्लियर होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement