Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: ट्रॉफी के इतने करीब आकर करणवीर ने बिगाड़ा अपना ही गेम! एक्टर से क्यों नाराज हुए फैन?

Bigg Boss 18: ट्रॉफी के इतने करीब आकर करणवीर ने बिगाड़ा अपना ही गेम! एक्टर से क्यों नाराज हुए फैन?

बिग बॉस सीजन 18 अब उस मोड़ पर है, जहां कंटेस्टेंट्स को उनकी एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है और वह ट्रॉफी के बेहद करीब आकर भी विनर की रेस से बाहर हो सकते हैं। करणवीर मेहरा , इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से हैं, जो पहले दिन से काफी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन फैमिली वीक में करणवीर एक गलती कर बैठे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 04, 2025 22:57 IST, Updated : Jan 04, 2025 22:57 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM करणवीर से हुई गलती!

बिग बॉस 18 अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है और जैसे-जैसे शो फिनाले की तरफ आगे जा रहा है, कंटेस्टेंट्स अपनी जगह पक्की करने के लिए अपनी जी-जान लगाते नजर आ रहे हैं। टास्क और नॉमिनेशन के अलावा इस शो में कंटेस्टेंट्स की रणनीति भी काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, शो में किसको रखना है और किसे बाहर का रास्ता दिखाना है, ये ज्यादातर दर्शकों पर ही निर्भर करता है। अब तो बिग बॉस 18 ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां छोटी सी गलती की भी कोई गुंजाइश ही नहीं है और इसी बीच करणवीर मेहरा एक गलती कर बैठे हैं।

करणवीर से नाराज हुए फैन

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है। हाल में शो के फैमिली वीक में तमाम सदस्यों के घरवाले उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें जरूरी एडवाइज भी दी। घर में अभी 10 कंटेस्टेंट हैं, जो फिनाले में पहुंचने के लिए जी-जान से कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान फैमिली वीक में करणवीर मेहरा एक गलती कर बैठे, जिससे उनके फैंस भी निराश हो गए हैं। सोशल मीडिया पर करणवीर के फैंस उनकी इस गलती को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

करणवीर मेहरा हुए ट्रोल

करणवीर मेहरा जिस तरह तरह अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू रखते हैं और हंसकर अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखते हैं, ऑडियंस को उनका अंदाज काफी पसंद आता है। वह अपने वनलाइनर्स से हमेशा ही दूसरों की बोलती बंद कर देते हैं। अब तक वह कई सदस्यों की अपने जवाबों से बोलती बंद कर देते हैं। रजत दलाल और अविनाश मिश्रा से तो वह कई बार भिड़ चुके हैं और अपने जवाब से दोनों को चुप करा चुके हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने ऐसी गलती की है, जिसने ऑडियंस और करणवीर के फैंस का दिमाग खराब कर दिया है।

फैमिली वीक में गलती कर बैठे करणवीर

दरअसल, फैमिली वीक के दौरान तमाम कंटेस्टेंट के घरवाले शो में एंटर हुए, लेकिन जब कशिश की मां घर में आईं तो उन्होंने अविनाश के साथ उनके बीच बीते वीक हुए बवाल पर अपनी बात रखी तो जैसे ही करणवीर को बिग बॉस ने रिलीज किया, वह वापस से कशिश और अविनाश का मुद्दा लेकर बैठ गए। करणवीर ने कशिश की मम्मी से जैसा बर्ताव किया, वह उनके फैंस को पसंद नहीं आया।

Bigg Boss 18

Image Source : INSTAGRAM
करणवीर से नाराज हुए उनके फैन

यूजर्स ने जताई नाराजगी

कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- 'करणवीर ने चाहत की मां को बोला, कोई बात नहीं हो जाता है और कशिश की मां से कहा- थप्पड़ लगाना चाहिए।' एक और ने लिखा- 'अविनाश का वकील बनकर अपना ही गेम बिगाड़ लिया।' एक और लिखता है- 'इतना भी बायस्ड मत हो, इस जगह पर करणवीर की ही गलती है।' एक अन्य ने लिखा - 'जब तक कशिश और अविनाश का मामला नहीं हुआ था, तब तक मुझे करणवीर अच्छा लगता था, लेकिन कल जो उसने किया उसके बाद उस पर गुस्सा आ रहा है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement