बिग बॉस 18 के फिनाले को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। कुछ ही दिनों में शो का फिनाले है और इस बीच करणवीर मेहरा और चुम दरांग का एक वीडियो सुर्खियो में है। शुरुआत से ही चुम दरांग और करणवीर मेहरा का नाम साथ लिया जाता है। दोनों के लवी-डवी मोमेंट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। रियेलिटी शो में करणवीर मेहरा कई बार चुम दरांग को लेकर अपने दिल की बात कह चुके हैं और अब दोनों के नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। इस वीडियो में करणवीर, चुम के साथ ऐसी हरकत करते हैं, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अब दोनों का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें करणवीर मेहरा की हरकतें देखकर लोगों का गुस्सा फट पड़ा है। कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर को करणवीर की जगह 'ठरक वीर' का टैग दे दिया है।
करणवीर ने कैमरों के सामने चुम दरांग को दिया 'लव बाइट'
दरअसल, इस वीडियो में करणवीर मेहरा कैमरों के सामने चुम दरांग को लव बाइट देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चुम दरांग कपड़ों में आयरन कर रही होती हैं। इसी बीच करण आते हैं और उनके हाथ पर निशान देखकर उनसे पूछते हैं- 'तुम्हें ऐसा ही निशान दूसरी साइड पर चाहिए? ये टैटू जैसा लग रहा है।' इसके बाद करणवीर चुम का हाथ पकड़े हैं और उनकी बांह पर काट लेते हैं। चुम इस दौरान चुपचाप खड़ी रहती हैं।
लोगों को पसंद नहीं आई करणवीर की हरकत
जैसे ही करणवीर चुम की बांह में काटने के बाद हटते हैं, चुम के हाथ में नील पड़ जाता है। ये देखकर चुम हैरान रह जाती हैं। इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर करणवीर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर रिएक्शन दिया और अभिनेता को खूब खरी-खोटी सुनाई। यही नहीं, यूजर्स ने चुम को भी करणवीर की इस हरकत पर शांत रहने को लेकर निशाने पर लिया है।
करणवीर की हरकत पर भड़के यूजर
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'चुम के लिए ये सब नॉर्मल कैसे हो सकता है, फिर सबसे ये मत बोलो कि दोस्त हैं।' एक अन् ने लिखा- 'ये सब सच था क्या? अब समझ आया बार-बार इसका तलाक क्यों हो जाता है। चुम को इससे दूरी बनाकर रखना चाहिए और फैंस के लिए अपने गेम पर फोकस रखना चाहिए।' एक अन्य लिखता है- 'ये तो ठरक वीर है।' वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कई यूजर्स ने एक्टर को निशाने पर लिया और उनकी इस हरकत को चीप बताया है।