Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 18 से खत्म हुआ इस मजबूत कंटेस्टेंट का सफर, ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चूर-चूर

बिग बॉस 18 से खत्म हुआ इस मजबूत कंटेस्टेंट का सफर, ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चूर-चूर

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले से पहले ईशा सिंह, चुम दरांग के बाद अविनाश मिश्रा घर से बेघर हो गए है। घर में बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए चार मजबूत कंटेस्टेंट्स में टक्कर होगी। अब विवियन डीसेना, रजत दलाल और करण वीर मेहरा में अंतिम मुकाबला होगा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 19, 2025 23:49 IST, Updated : Jan 19, 2025 23:56 IST
Avinash Mishra
Image Source : INSTAGRAM अविनाश मिश्रा

घर में टॉप 3 फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा हैं। इनमें से कोई एक 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी उठाएगा। इससे एक कंटेस्टेंट जो टॉप 3 में जगह नहीं बना पाया, वो अविनाश मिश्रा थे। एक मजबूत खिलाड़ी होने के बावजूद अविनाश बिग बॉस सीजन 18 के टॉप 4 फाइनलिस्ट बनकर ही रह गए। ईशा सिंह और चुम दरांग पहले ही एलिमिनेट हो चुकी हैं और अब टॉप 4 फाइनलिस्ट से अविनाश मिश्रा का सफर खत्म हो गया है। इस शॉकिंग एविक्शन से सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच में हलचल मची हुई है। फिनाले में आकर उनका बिग बॉस 18 के विनर का बनने का सपना टूट गया है।

अविनाश मिश्रा कौन हैं?

अविनाश मिश्रा एक टीवी एक्टर हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अविनाश ने साल 2017 में टीवी शो 'सेठजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने बाजीराव का किरदार निभाया था। बता दें कि अविनाश मिश्रा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके बाद वे 'इश्कबाज', 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'तितली' और 'मीठा खट्टा प्यार हमारा' जैसे सीरियल्स में काम किया।

अविनाश मिश्रा की लव लाइफ

बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच काफी अच्छी बॉन्ड देखने को मिली है। दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में जनता को कुछ नहीं बताया है। टीवी एक्टर अविनाश एक्ट्रेस वरुशिका मेहता, 'ये रिश्ते हैं प्यार के' की कावेरी प्रियम और नेहा सोलंकी के साथ अविनाश का नाम जुड़ चुका है।

इन कंटेस्टेंट्स का रहा BB18 में जलवा

बिग बॉस 18 में इस बार भरपूर ड्रामा, इमोशन, दोस्ती का तमाशा, दिल टूटना और नए रिश्ते बनाते देखा गया। यह शो 6 अक्टूबर, 2024 को प्रसारित हुआ। इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, ईशा सिंह, मुस्कान बामने, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, गुणरत्न सदावर्ते, अरफीन खान, सारा शामिल थे। अरफीन खान, तजिंदर सिंह बग्गा, हेमा शर्मा उर्फ ​​विरल भाभी, श्रुतिका अर्जुन, नायरा एम बनर्जी, चूम दरांग और रजत दलाल थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement