'बिग बॉस 18' के घर में अक्सर दोस्ती की परीक्षा होती है। घर के गंभीर माहौल के कारण करीबी दोस्त ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा में भी कई बार लड़ाई देखने को मिल चुकी है। हाल ही में ईशा को अविनाश से बात करते हुए अपना गुस्सा दिखाते हुए देखा गया। इस दौरान दोनों में बहसबाजी हो जाती है और ईशा अपने सबसे अच्छे दोस्त पर आरोप लगती है। इतना ही नहीं वह ये भी खुलासा करती है कि जब वह विवियन डीसेना से बात करता है तो वह अलग-थलग महसूस करती है। 'बिग बॉस 18' के 24 घंटे के लाइव स्ट्रीम से एक क्लिप सामने आई है। इस क्लिप में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा से उसे अनदेखा करने के लिए भिड़ती है।
ईशा-अविनाश की दोस्ती में आई दरार
ईशा सिंह अपनी भावनाओं को समझाते हुए कहती है कि वह हमेशा उसे ही चुनेगी, भले ही वह अपना खेल साइड कर दे। उसने इस बात पर भी जोर दिया कि वह शो जीतने के लिए उसे कभी भी नजरअंदाज करने के बारे में नहीं सोचेगी और उस पर दरकिनार करने का आरोप लगती दिखाई देती है। ईशा सिंह कहती है कि वह 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी जीत लेगी, लेकिन फिर भी उसे नहीं भूलेगी। जवाब में अविनाश ने कहता है, 'आप अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा कह रहे हैं।' ईशा ने इस बात से इनकार किया और कहा कि उन्हें विवियन डीसेना के साथ उनकी बातचीत के बारे में पता नहीं था।
ईशा सिंह ने विवियन और अविनाश को बताया दोषी
अविनाश मिश्रा ने ईशा से यह कहते आगे कहा, 'आपकी वहां जरूरत नहीं है।' ईशा ने तब बताया कि कैसे उसने उनके और विवियन के बीच मजबूत बंधन को देखा और खुद को अलग-थलग महसूस किया। उसने अविनाश और विवियन दोनों पर उसे दरकिनार करने का आरोप लगाया। अविनाश ने उसे याद दिलाया कि वे तीनों हमेशा साथ रहने वाले हैं बस उसे अब कुछ समझ नहीं आ रहा है। 'बिग बॉस 18' के पहले हफ्ते से ही अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच काफी नजदीकी रिश्ता रहा है। उन्हें अक्सर एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेते और खेल में एक-दूसरे का समर्थन करते देखा गया। उनके नजदीकी रिश्ते की वजह से अक्सर कहा जाता है कि उनके मन में एक-दूसरे के लिए प्यार है। हालांकि, जब उनसे उनके रिश्ते के बारे में पूछा जाता है तो दोनों अपने रिश्ते को 'अच्छा दोस्त' बताते हैं।
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 18' की बात करें तो शो के आने वाले एपिसोड में शालिनी पासी बतौर स्पेशल गेस्ट शो में एंट्री करती नजर आएंगी। इस हफ्ते 'बिग बॉस 18' के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, चुम दरंग, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और करण वीर मेहरा हैं।