Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता, विनर बनने का टूटा सपना

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता, विनर बनने का टूटा सपना

बिग बॉस 18 जनवरी 10 एपिसोड अपडेट: लाइव ऑडियंस वोटिंग ट्विस्ट के कारण, श्रुतिका अर्जुन को सलमान खान के शो से बाहर होना पड़ा। 94 दिनों बाद श्रुतिका बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं तो वहीं रजत दलाल और चाहत पांडे बाच गए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 10, 2025 23:55 IST, Updated : Jan 11, 2025 0:05 IST
Shrutika Arjun
Image Source : INSTAGRAM श्रुतिका अर्जुन हुईं बाहर

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड (10 जनवरी, 2025) में घर में लाइव ऑडियंस वोटिंग हुई है। जहां नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे डेंजर जोन में दिखाई दिए। तीनों शो में एक-दूसरे को सभी के सामने नीचा दिखाकर दर्शकों को इम्प्रेस करने की कोशिश करते नजर आए। इसी दौरान बिग बॉस ने सरप्राइज एविक्शन से सभी को चौंका दिया। लाइव ऑडियंस वोटिंग ट्विस्ट के कारण, श्रुतिका अर्जुन 'बिग बॉस 18' से बाहर हो गईं। ये सुन उनकी सबसे अच्छी दोस्त चुम दरांग फूट-फूटकर रोते दिखाई दीं।

अविनाश ने विवियन की आलोचना की

अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना पर अपनी टिकट टू फिनाले को चुम दरांग के लिए कुर्बान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विवियन के बेवकूफी भरे फैसले की वजह से उनकी मेहनत बर्बाद हो गई। अविनाश को यह भी लगता है कि विवियन अब शो के फाइनलिस्ट बनने के लायक नहीं हैं।

श्रुतिका अर्जुन घर से हुई बाहर

दर्शकों के नतीजे सुनने के बाद, श्रुतिका अर्जुन घर से बाहर हो गई हैं। घर को अलविदा कहते हुए चुम दरांग फूट-फूट कर रोती दिखाई दी। बाद में शिल्पा शिरोडकर, चुम से कहती हैं कि वह रजत दलाल के नकलीपन को देखने के बाद उनसे कभी बात नहीं करेंगी।

करणवीर ने अविनाश -रजत से किए सवाल

करण वीर मेहरा ने रजत दलाल और अविनाश मिश्रा से टिकट टू फिनाले टास्क में उनके व्यवहार के बारे में कई सवाल किए। उन्होंने दावा किया कि अविनाश मिश्रा की वजह से विवियन डीसेना गुस्सा हो गए थे। करण वीर ने रजत से यह भी पूछा कि क्या वह अपनी बहन या किसी अन्य परिवार के सदस्य को पिछली बार की तरह ही गेम खेलने के लिए कहेंगे। रजत अपना आपा खो देते हैं और करण से बहस करते हैं।

विवियन और चुम ने मांगी माफी

विवियन डीसेना और चुम दरांग ने घरवालों से माफी मांगी क्योंकि सभी लोग उनसे गुस्सा थे। बाद में, बिग बॉस ने घरवालों को फटकार लगाई और कहा कि उन्होंने शो के नियमों का उल्लंघन किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement