Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BB 18: सलमान खान संग राम चरण-कियारा मचाएंगे धूम, वीकेंड के वार पर खुली रिश्तों की पोल

BB 18: सलमान खान संग राम चरण-कियारा मचाएंगे धूम, वीकेंड के वार पर खुली रिश्तों की पोल

'बिग बॉस 18' के होस्ट सलमान खान ने चाहत पांडे की मां द्वारा अविनाश मिश्रा के चरित्र पर टिप्पणी करने के बाद उन्हें फटकार लगाई। वहीं बॉलीवुड के भाईजान शनिवार और रविवार को शो में सोनू सूद से राम चरण-कियारा आडवाणी के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देने वाले हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 04, 2025 23:22 IST, Updated : Jan 04, 2025 23:22 IST
Salman khan
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान ने खोली कंटेस्टेंट्स की पोल

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार 04 जनवरी 2025 का एपिसोड दर्शकों के लिए यादगार रहा है, जिसमें इमोशनल ड्रामा से लेकर खूब मस्ती देखने को मिली है। जहां शो में आयशा सिंह, मोना वासु और अदनान खान अपने नए टीवी सीरियल 'मन्नत: हर खुशी पाने की' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे तो वहीं सुपरस्टार सलमान खान के साथ साउथ स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का प्रमोशन करते नजर आए थे। 'बिग बॉस 18' के घर में कई कंटेस्टेंट्स की पोल खुली है। सलमान खान ने विवियन डीसेना को फटकार लगाई और चाहत पांडे की सीक्रेट डेटिंग लाइफ का भी खुलासा किया है।

श्रुतिका अर्जुन के बेटे की हुई एंट्री

बिग बॉस सीजन 18 के घर में श्रुतिका अर्जुन के बेटे की घर में सप्राइजिंग एंट्री देखने को मिलती है। एक्ट्रेस श्रुतिका मस्ती भार अंदाज देखकर घरवाले हैरान हो जाते हैं। बाद में, उनका बेटा सभी से मिलता है।

कियारा आडवाणी-राम चरण ने मचाई धूम

'गेम चेंजर' स्टार कियारा आडवाणी और राम चरण अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री करते दिखाई दिए। वे घर में 'गेम चेंजर' टास्क खेलते दिखे। कियारा गर्ल्स टीम से ईशा सिंह और बॉयज से अविनाश मिश्रा को बुलाती हैं। वे एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बहस करते हैं। ईशा राउंड जीत जाती है। दूसरे राउंड में, चुम दारंग और विवियन डीसेना का आमना-सामना होता है। विवियन राउंड जीत जाता है। बाद में, सभी लड़के राम चरण के साथ नाटू नाटू पर डांस करते हैं।

घर के सदस्यों ने अविनाश का किया सपोर्ट

टास्क के दौरान, कई घर के सदस्यों ने विवियन डीसेना को हरे तीर दिए। चाहत पांडे को कई लाल तीर मिले। सभी अविनाश मिश्रा का समर्थन करते हैं और चाहत पांडे की मां द्वारा उनके चरित्र के बारे में की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हैं। बाद में, कियारा आडवाणी और राम चरण घर से बाहर चले जाते हैं। वे मंच पर आते हैं और सलमान खान से बातचीत करते हैं।

अविनाश मिश्रा-विवियन डीसेना के बीच विवाद

विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा एक-दूसरे के साथ चर्चा करके अपने मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, उनके बीच चीजें खराब और ज्यादा हो जाती हैं। वे एक-दूसरे के साथ बहस करने लगते हैं। ईशा सिंह उनके बीच के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करती है, लेकिन वह हार जाती है।

काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना की खिंचाई

काम्या पंजाबी प्रतियोगियों से बातचीत करने के लिए मंच पर आती हैं। काम्या विवियन डीसेना को अपना खेल ठीक से नहीं खेलने के लिए डांटती हैं। वह उन्हें एक लीडर की तरह खेलने के लिए भी कहती है। सलमान खान बताते हैं कि विवियन ने अपनी स्टार पावर का इस्तेमाल नहीं किया।

चाहत पांडे के सीक्रेट अफेयर का खुलासा

सलमान खान ने चाहत पांडे की मां द्वारा अविनाश मिश्रा के चरित्र पर टिप्पणी करने के बाद उनकी खिंचाई की। वह चाहत के सीक्रेट अफेयर का खुलासा उसके बॉयफ्रेंड के भेजे गए केक के साथ उसकी एक तस्वीर दिखाकर करते हैं। वह घबरा जाती है और इस बात को मानने से इनकार कर देती है। हालांकि, सलमान खान उसे स्वीकार करने के लिए कहते हैं। सलमान खान ने खुलासा किया कि चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड गुजराती है। वह उससे गुजराती में बात करने की कोशिश करता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement