Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने खेल की खातिर दोस्ती में की गद्दारी, नॉमिनेशन टास्क में दिखाया असली रूप

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने खेल की खातिर दोस्ती में की गद्दारी, नॉमिनेशन टास्क में दिखाया असली रूप

बिग बॉस 18 के शुरुआती एपिसोड्स से ही विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली है। लेकिन, अब इस दोस्ती में गेम के चलते दरार पड़ती नजर आ रही है। जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं, सभी कंटेस्टेंट अपने असली रूप में सामने आ रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 09, 2024 13:53 IST, Updated : Dec 09, 2024 13:53 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को किया नॉमिनेट

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान की जगह फराह खान पहुंचीं। इस दौरान फराह ने घरवालों के असली चेहरे भी रिवील किए और साथ ही साथ ये भी बता दिया कि कैसे घरवाले अपने गेम पर ध्यान देने की जगह सिर्फ और सिर्फ करणवीर मेहरा को लेकर बातें कर रहे हैं। इस दौरान फराह ने घरवालों के साथ एक गेम भी खेला। फराह ने घरवालों को उन नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को वोट करने को कहा, जिन्हें लेकर उन्हें लगता है कि उनकी जगह घर में नहीं बल्कि घर से बाहर है। इनमें ज्यादातर घरवालों ने कशिश कपूर और चुम दरांग का नाम लिया। लेकिन, जैसे ही टास्क खत्म हुआ फराह खान ने बताया कि ये नो-एलिमिनेशन वीक है।

फराह ने दिया रियेलिटी चेक

फराह ने बताया कि यह सेगमेंट सिर्फ घरवालों को रियेलिटी चेक देने के लिए रखा गया था। इसके बाद अविनाश मिश्रा, बिग बॉस के इस फैसले पर नाराजगी जताते हैं। अविनाश का कहना था कि जब करणवीर मेहरा के ग्रुप से लोग नॉमिनेट होते हैं तो एलिमिनेशन कैंसिल हो जाता है। इस बीच मेकर्स की ओर से इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क के क्लिप्स जारी किए गए, जिसमें अविनाश, विवियन को नॉमिनेट करते नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत से ही जहां दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, अब इनके बीच के समीकरण भी बदलते दिख रहे हैं।

अविनाश ने विवियन को किया नॉमिनेट

अविनाश का विवियन को नॉमिनेट करना उनके फैंस के लिए काफी हैरानी भरा है। प्रोमो में सभी घरवालों को नॉमिनेशन टास्क के दौरान 'किल मी' लिखा हुआ एक कपड़ा पहने देखा जा सकता है। प्रोमो में पहले चाहत पांडे, ईशा सिंह को नॉमिनेट करती हैं। वहीं दिग्विजय, विवियन को नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद बारी आती है अविनाश की और वह पहली बार विवियन का नाम लेते हैं। ये सुनते ही करणवीर सीटी बजाने लगते हैं।

विवियन के फैंस हुए हैरान

इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में विवियन को नॉमिनेट करने के लिए अविनाश ने जो वजह दी है, उसे विवियन के फैंस समझ नहीं पा रहे हैं। कई ने प्रोमो वीडियो देखने के बाद हैरानी जाहिर की और कुछ ने तो अविनाश को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स का कहना है कि अब वह ये देखना चाहते हैं कि आखिर इस टास्क के बाद दोनों की दोस्ती और कितने दिन तक टिकती है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, तजिंदर बग्गा, दिग्विजय राठी, एडिन रोज और चाहत पांडे का नाम शामिल है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement