Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बिग बॉस 17' में शुरू हुआ रिश्तों का राहूकाल, समर्थ से ब्रेकअप के तुरंत बाद ईशा ने अभिषेक को डाला चारा

'बिग बॉस 17' में शुरू हुआ रिश्तों का राहूकाल, समर्थ से ब्रेकअप के तुरंत बाद ईशा ने अभिषेक को डाला चारा

'बिग बॉस 17' के आने वाले एपिसोड में रिश्तों की उलझन सामने आने वाली है, समर्थ जुरेल और ईशा मालविया के बीच ब्रेकअप के बाद, वह दोनों एक-दूसरे से भिड़ते नजर आने वाले हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Dec 03, 2023 18:50 IST, Updated : Dec 03, 2023 18:50 IST
Bigg Boss 17
Image Source : X Bigg Boss 17

नई दिल्लीः 'बिग बॉस 17' के आगामी एपिसोड में समर्थ जुरेल और ईशा मालविया एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। जिससे उनके रिश्ते में दरार आ गई है। अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें ईशा को अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ किचन में मस्ती करती नजर आ रही हैं। अभिषेक खाना बनाते समय अपना हाथ जला लेते हैं। जिस पर ईशा उन्हें छेड़ती नजर आ रही हैं।  

ईशा और अभिषेक की नोक-झोक

ईशा ने हाथ जलने के बाद अभिषेक से कहा, "गलत चीजों को सपोर्ट करोगे तो हाथ जल जाता है, ऐसे ही।" इसके बाद अभिषेक ने पलटवार करते हुए कहा कि आप ही हैं जो जेलस हैं। उन्होंने कहा, “जल तो तुम रही हो।” इसके बाद ईशा पूरे विश्वास के साथ अभिषेक से कहती है कि आज भी अगर वह चाहेगी तो वह तब तक नहीं हटेगा जब तक वह नहीं चाहती कि वह हिले। देखें ये वीडियो...

समर्थ ने ईशा पर कसा तंज 

ईशा के वर्तमान प्रेमी ने कहा, “अगर कोई भी लड़के के साथ, कोई लड़की दिखे तो इनको समस्या होती है। आप को अच्छे तरीके से पता है।” इससे ईशा चिढ़ जाती है और जवाब देती है, "जाओ मनारा के बालो मैं स्प्रे डालो, खानजादी का टॉप ठीक करो।" समर्थ जवाब देते हैं, ''आपको जलन हो रही है कि आपका एक्स किसी और लड़की के पास जा रहा है, इसकी अकड़ निकालता हूं।''

ईशा ने की अभिषेक की तारीफ 

इसके बाद ईशा ने कहा कि वह समर्थ के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हैं। इसके बाद तीनों 'दिल' रूम में पहुंचते हैं, जहां अभिषेक ईशा से कहता है कि वह ऐसा व्यवहार करे जैसे वह समर्थ को चोट पहुंचा रही है। इसके बाद ईशा ने कहा कि अभिषेक उन्हें समर्थ से बेहतर जानते हैं। इससे समर्थ को दुख होता है, जो कहता है कि वह ईशा की ओर देखना नहीं चाहता।

इन्हें भी पढ़ेंः Bigg Boss 17 से बाहर आते ही बदले तहलका भाई के तेवर, अभिषेक-खानजादी के लव एंगल पर कह दी ये चौंकाने वाली बात

एक्शन सीन शूट करते वक्त अल्लू अर्जुन को लगी चोट, 'पुष्पा 2' की शूटिंग हुई पोस्टपोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement