Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 17 में हुई खबरी दादी की एंट्री, अब सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी लगाएंगे कंटटेस्टेंट्स की लंका

Bigg Boss 17 में हुई खबरी दादी की एंट्री, अब सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी लगाएंगे कंटटेस्टेंट्स की लंका

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में आज खबरी दादी की एंट्री हो गई है, जो एलिमिनेशन के बाद बाहर हुए कंटेस्टेंट की खबर लेने वाले हैं। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Oct 28, 2023 20:26 IST, Updated : Oct 28, 2023 20:26 IST
Bigg Boss 17
Image Source : COLORS Bigg Boss 17

नई दिल्ली: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' अब पूरी तरह अपने खुमार पर आ चुका है। आज शनिवार को इस सीजन का दूसरा 'वीकेंड का वार' होने वाला है। लेकिन इस खास एपिसोड के पहले मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। क्योंकि आज शो में खबरी दादी की एंट्री होने वाली है। ये खबरी दादी कोई और नहीं बल्कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हैं, जो एलिमिनेशन के बाद कंटेस्टेंट से बात करेंगे। इसके पहले प्रोमो में कृष्णा घर के सभी सदस्यों से मुलाकात करने वाले हैं और कइयों की टांग खींचने वाले हैं।  

अजीब तरह से की कृष्णा ने एंट्री

इस बार 'वीकेंड का वार' में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक खास तरीके से एंट्री करने वाले हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में हम देख सकते हैं कि कृष्णा अपने ऊपर एक काला कंबल डालकर आते हैं, लेकिन इसके बाद भी घरवाले उन्हें पहचान लेते हैं। जैसे ही कृष्णा एंट्री करते है सब जग्गू दादा बोलकर चिल्लाने लगते हैं इस पर वह कहते हैं ये कौन है, जिसने पहचान लिया। इसके बाद कृष्णा कहते हैं, "कैसे हैं आप लोग। सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूं मैं हूं इस शो की खबरी दारी, जो भी यहां से एलिमिनेट होगा वो सलमान खान के पास नहीं बल्कि सीधा मेरे घर जाएगा। तो कौन-कौन आना चाहते हैं मेरे घर। जो भी इविक्टेड आया मेरे पास मैं ऐसे-ऐसे सवाल पूछूंगी कि सारे रिश्ते जो हैं वो पवित्र नहीं रहेंगे।"

विक्की भैया और नील का उड़ा मजाक 

इसके बाद कृष्णा ने विक्की जैन की क्लास लगाई और कहा, "कईयों की लाइफ के लोखंडे लग जाएंगे। खैर मेरे जो सवाल होते हैं ना वो ऐसे होते हैं कि कोई भी नील हो वह नील बटा सन्नाटा हो जाता है। ऐश्वर्या जी आप तो काफी बड़ी हैं ये आपको बच्चा क्यों बुलाते हैं।" इस पर ऐश्वर्या जवाब देती हैं, "ये मैं सिर्फ इसके लिए हूं।" तब कृष्णा ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "अभी आप लोगों का निब्बा-निब्बी खत्म नहीं हुआ। " 

मुनव्वर ने बना दी कविता

इसके बाद कृष्णा, विक्की जैन से कहते हैं, "अंकिता ये दुनिया ऐसा पहला पति है जो पत्नी के सामने बोल रहा है। कितना बोलता है विक्की।" इसके बाद कृष्णा मुनव्वर से कहते हैं, "आप बताइए कैसा चल रहा घर में सच-सच बताओ।" इसके जवाब में मुनव्वर 4 लाइनें बोलते हैं, 'भरोसे ऐसे बिखरे थे जैसे मंडी है... नॉमिनेशन से ऐसे कांप रहे थे जैसे ठंडी है... किसी को नहीं करनी थी कुकिंग जैसे हाथों में मेंहदी है... बिग बॉस ने पलट दिया गेम अब ऐसा कोई हाथ नहीं जिसमें हल्दी नहीं।" 

साउथ एक्टर सुरेश गोपी ने रखा था महिला पत्रकार के कंधे पर हाथ, हुए ट्रोल तो मांगी हाथ जोड़कर माफी

अदिति राव हैदरी आने वाले दिनों में छाएंगी सिल्वर स्क्रीन पर, इन 3 दमदार फिल्मों से मारेंगी हैट्रिक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail