Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 16: साजिद खान ने मुझे निजी अंग दिखाकर रेटिंग देने के लिए कहा था, शर्लिन चोपड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bigg Boss 16: साजिद खान ने मुझे निजी अंग दिखाकर रेटिंग देने के लिए कहा था, शर्लिन चोपड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bigg Boss 16: साजिद खान पर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस मेकर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि 'मैं साजिद के साथ समझौता नहीं करना चाहती, मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि कोई अन्य महिला साजिद खान जैसे छेड़छाड़ का शिकार न हो।'

Edited By: Vineeta Mandal
Published : Oct 13, 2022 11:46 IST, Updated : Oct 13, 2022 13:46 IST
Sajid Khan, Sharlin chopra
Image Source : IANS साजिद खान और शर्लिन चोपड़ा

Highlights

  • मी टू अभियान के दौरान कई महिलाओं ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था
  • IFTDA ने साजिद के फिल्म डायरेक्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया था
  • शर्लिन चोपड़ ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है

Bigg Boss 16: फिल्म निर्देशक साजिद खान को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता है जा रहा है। जब से उनकी एंट्री 'बिग बॉस 16' के घर में हुई है तब से ही उऩ्हें लेकर कोई न कोई बखेरा खड़ा हो रहा है। हाल ही में ट्विटर पर 'रिमूव साजिद खान' हैशटैग के साथ उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर करने की मांग की जा रही थी। अब निर्देशक के खिलाफ अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने अपना बयान जारी करते हुए बिग बॉस (bigg boss 16) के निर्माताओं से अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कैसे निमार्ता उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। अभिनत्री ने ये भी कहा कि वह कई अन्य महिलाओं के साथ अपनी आवाज सुनाना चाहती हैं, जो साजिद के यौन दुराचार की शिकार हैं। 

ये भी पढ़ें: Bigg boss 16: 'बिग बॉस 16' के घर में हुई 'भूतनी' की एंट्री, शालीन भनोट को लगा डर

टीवी पर सच सामने लाऊंगी: शर्लिन

मुंबई में अपने जुहू स्थित घर पर मीडिया से बातचीत के दौरान शर्लिन चोपड़ा ने कहा, 'मैं साजिद के साथ समझौता नहीं करना चाहती, मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि कोई अन्य महिला साजिद खान जैसे छेड़छाड़ का शिकार न हो।' उन्होंने आगे कहा कि वह 'बिग बॉस' के घर में एक प्रतियोगी के रूप में नहीं, बल्कि साजिद खान के साथ एक दिन के लिए जाना चाहती है, ताकि वह राष्ट्रीय टेलीविजन पर सच्चाई को सामने ला सके।

शर्लिन चोपड़ा (sheryln chopra) ने कहा, 'मैं इंतजार कर रही हूं कि 'बिग बॉस' के निर्माता मुझे और साजिद की शिकार महिलाओं को सिर्फ एक दिन के लिए रियलिटी शो में बुलाएं। मैं राष्ट्रीय टेलीविजन पर आऊंगी और उनका सामना करूंगी और उनसे अपने निजी अंगों को कैमरे पर दिखाने के लिए कहूंगी। फिर हम उन्हें राष्ट्रीय टेलीविजन पर रेटिंग देंगे, जैसा कि उन्होंने मुझसे कई साल पहले कहा था।'

अभिनेत्रि शर्लिन चोपड़ा ने बताया, 2005 में मेरे पिता का निधन हो गया। उस दौरान साजिद ने मुझे कहानी सुनाने के लिए अपने घर बुलाया। मुझे नहीं पता था कि वह छेड़छाड़ करने वाला था। क्योंकि याद रखें हम 2005 के बारे में बात कर रहे हैं जब इंटरनेट और स्मार्टफोन भी नहीं थे। उन्होंने आगे कहा, मैं बड़े सपने लेकर उनके घर गई थी। नरेशन के दौरान उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को फ्लैश किया और मुझसे पूछा, आप इसे छूना चाहते हैं? इसे महसूस करें? आप इसे रेट करना चाहते हैं?। इस घटना ने 'पूरी तरह से हिला दिया'।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 से साजिद खान को बाहर करने की उठी मांग, ये है बड़ी वजह

बिपाशा बसु समेत इन महिलाओं ने साजिद पर लगाया था आरोप

बता दें कि मी टू अभियान के दौरान कई महिलाओं ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इन महिलाओं में सलोनी चोपड़ा, अहाना कुम्रा, बिपाशा बसु और प्रियंका बोस का नाम शामिल है। मी टू में नाम सामने आने के बाद  इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया था। IFTDA ने साजिद के फिल्म डायरेक्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: श्रीजिता ने इस कंटेस्टेंट के बैकग्राउंड पर उठाया सवाल! भड़के सोशल मीडिया यूजर्स ने सिखाई तमीज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement