बिग बॉस की तरह ही टीवी पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 13 भी जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' का फिनाले आज होने वाला है। शो में अब केवल पांच कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें शिव ठाकरे, शालीन भनौट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन शामिल हैं। फिनाले से पहले ही एक कंटेस्टेंट की किस्मत जबरदस्त तरीके से चमक गई है। खबर है कि पांचों में एक कंटेस्टेंट को रोहित शेट्टी के सुपर पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के अगले सीजन का ऑफर मिला है! जल्द ही रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी-13' शुरू होने वाला है और बिग बॉस में से उसका पहला कंटेस्टेंट भी चुन लिया गया है।
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी एक सीक्रेट मिशन के कारण 'बिग बॉस 16' के घर में अचानक पहुंच गए हैं। रोहित शेट्टी स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के आगामी सीजन के लिए एक योग्य कंटेस्टेंट का चयन करने के लिए यहां पहुंचे। रोहित शेट्टी ने घर के कंटेस्टेंट्स (प्रतियोगियों) को चुनौतियों का सामना करते देखने के बाद कई कंटेस्टेंट्स को रोंगटे खड़े करने वाले टास्क दिए। आगामी एपिसोड में, कंटेस्टेंट्स पानी के भीतर अपनी सांस रोककर, बिजली के झटके से बचेंगे और साइकिल पर मौत को मात देने वाले स्टंट करेंगे एवं अपने डर का सामना करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, इस एपिसोड में हंसी का ठहाका भी होगा क्योंकि रोहित शेट्टी ने शालिन भनोट, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन को हास्य भूमिकाएं सौंपी हैं। शालीन और अर्चना एक जोड़े की भूमिका निभाएंगे जो अपने 'पिता' एमसी स्टेन को अपनी प्रेम कहानी का समर्थन करने के लिए मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के आगामी सीजन के लिए शिव ठाकरे के साथ ही प्रियंका चाहर चौधरी भी स्ट्रॉन्ग दावेदार मानी जा रही हैं। अर्चना गौतम भी मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं और उनका चयन भी खतरों के खिलाड़ी के लिए हो गया है, ऐसा कहा जा रहा है।
अगर शिव ठाकरे को 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए चुने जाने की बात सच साबित होती है, तो ऐसा पहली बार होगा जब बिग बॉस से सीधे किसी कंटेस्टेंट को 'KKK' में जाने का मौका मिलेगा। इससे पहले एकता कपूर भी अपने शो के लिए बिग बॉस में आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
फिल्म Sangharsh 2 का फर्स्ट लुक आउट, शर्टलेस खेसारी लाल यादव का 'सलमान खान' स्टाइल वायरल
Sidharth-Kiara का मुंबई के इस होटल में होगा ग्रेंड वेडिंग रिसेप्शन, जानें पूरी डिटेल