Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' के विनर बने एमसी स्टेन, जीते 31 लाख 80 हजार

Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' के विनर बने एमसी स्टेन, जीते 31 लाख 80 हजार

Bigg Boss 16 Winner: शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को हराकर एमसी स्टेन (MC Stan) ने अपने सिर सजाया 'बिग बॉस 16' का ताज। दोनों ही साजिद की मंडली के सदस्य थे।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Feb 12, 2023 17:52 IST, Updated : Feb 13, 2023 0:36 IST
Bigg Boss 16 Winner
Image Source : INSTAGRAM/COLORSTV Bigg Boss 16 Winner

Bigg Boss 16 Grand Finale Llive Updates: 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी एमसी स्टेन (MC Stan) ने अपने नाम की है। शिव ठाकरे (Shiv Thakare)  को हराकर एमसी स्टेन (MC Stan) अब 'बिग बॉस 16' के विनर बन चुके हैं। टॉप 5 फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम थीं। लेकिन आखिर में रैपर एमसी स्टेन ही दर्शकों की पहली पसंद बने। इस शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ एमसी स्टेन को 31 लाख 80 हजार रुपए की ईनाम राशि भी मिली है।

 

Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' के विनर बने एमसी स्टेन

Auto Refresh
Refresh
  • 12:31 AM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    बिग बॉस 16 के विनर बने एमसी स्टेन

    'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी एमसी स्टेन (MC Stan) ने अपने नाम की है। शिव ठाकरे (Shiv Thakare)  को हराकर एमसी स्टेन (MC Stan) अब 'बिग बॉस 16' के विनर बन चुके हैं। टॉप 5 फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम थीं। लेकिन आखिर में रैपर एमसी स्टेन ही दर्शकों की पहली पसंद बने। इस शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ एमसी स्टेन को 31 लाख 80 हजार रुपए की ईनाम राशि भी मिली है।

  • 12:17 AM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    प्रियंका चाहर चौधरी हुईं बाहर

    'बिग बॉस 16' से प्रियंका चाहर चौधरी बेघर हो गई हैं, जिसके बाद अब घर में सिर्फ शिव ठाकरे और रैपर एमसी स्टैन हैं। इन दोनों में से ही कोई एक अपने सिर पर ताज सजाएगा।

  • 11:54 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    शिव और प्रियंका के बीच टक्कर

    बिग बॉस 16 में फिनाले की जंग से पहले ही सलमान खान ने शिव और प्रियंका को एक दूसरे के आमने-सामने खड़ा कर दिया है। दोनों एक दूसरे को चैलेंज देते हुए परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों की आंखों में टशन साफ दिख रही है।

  • 11:44 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    सोशल मीडिया पर छाए हैं शिव और प्रियंका

    'बिग बॉस 16' के विनर के नाम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। ऐसे में ये शो लगातर ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है, शो में टॉप तीन कंटेस्टेंट्स में एससी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी हैं। मगर सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे और प्रियंका ही छाए हैं, लोग कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों में से ही कोई विनर बनेगा।

  • 11:39 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    अब्दु रोजिक ने गाया गाना

    बिग बॉस 16 के स्टेज पर अब्दु रोजिक ने सबके लिए गाना गाया। 

  • 11:24 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित का डांस

    'बिग बॉस 16' (Bigg Boss) के फिनाले में शो की फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी अपने पक्के दोस्त अंकित के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों बॉलीवुड के गाने 'इस दीवाने लड़के को कोई समझाए' पर डांस कर रहे हैं।

  • 11:11 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    'तेरे इश्क मैं घायल' को प्रमोट करने आए करण कुंद्रा

    करण कुंद्रा, रीम शेख और गश्मीर महाजनी अपने शो 'तेरे इश्क मैं घायल' को प्रमोट करने के लिए आए। जहां गोरी ने करण के साथ डांस किया तो गश्मीर महाजनी ने सुंबुल के साथ डांस किया। रीम शेख ने सलमान खान के साथ अपने शो के टाइटल ट्रैक पर रोमांटिक डांस किया।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    टीना दत्ता की विश

    बिग बॉस 16 के फिनाले में आज टीना दत्ता की विश सलमान खान ने पूरी की है। टीना दत्ता अपने फेवरेट सलमान खान के साथ साइकिल पर बैठना चाहती थीं और सलमान ने उनकी विश पूरी की। सलमान ने स्टेज पर टीना को बैठाकर साइकिल चलाई।

  • 10:18 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    शालीन के बाद अब अर्चना भी हुईं बाहर

    19 हफ्तों के सफर के बाद आज अर्चना गौतम का सफर घर से खत्म हो चुका है, चौथे नंबर पर अर्चना गौतम बाहर हो गईं हैं। जिसके बाद फाइनल टॉप 3 में शिव, प्रियंका और स्टैन पहुंच गए हैं।

  • 10:14 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    'बिग बॉस' के मंच पर 'गदर 2' की कास्ट

    'बिग बॉस 16' के सेट पर सनी देओल और अमीषा पटेल की एंट्री हुई है। वहीं अब्दु रोजिक खुद तारा सिंह के गेटअप में आए हैं और सकीना यानी अमीषा पटेल को इंप्रेस कर रहे हैं। अब्दु ने 'गदर' का फेमस डायलॉग भी बोला।

  • 10:07 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    मंडली का डांस

    शो में मंडली काफी चर्चा में रही है। ग्रैंड फिनाले में मंडली के पांचों सदस्य एक साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। शिव, स्टेन, अब्दु, साजिद, निमृत और सुंबुल बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस कर रहे हैं।

  • 10:03 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    'किसी का भाई किसी की जान' का पहला सॉन्ग 'नय्यो लगदा'

    सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का पहला सॉन्ग 'नय्यो लगदा' बिग बॉस 16 के स्टेज पर लॉन्च किया है।

  • 9:48 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    घर से बेघर हुए शालीन भनोट

    'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से सबसे पहले शालीन भनोट घर से बाहर हुए हैं। जिसके बाद अब अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन बचे हैं। 

  • 9:42 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    बिग बॉस ने प्राइज मनी बढ़ाने के लिए खेला गेम

    बिग बॉस ने सभी पांच फाइनलिस्ट, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम को टास्क दिया है कि वो ये बताएंगे कि सबसे पहले आज घर से कौन निकलेगा। अगर घरवालों का नतीजा और ऑडियंस का फैसला एक निकला तो प्राइज मनी बढ़ जाएगी।

  • 9:37 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    अर्चना गौतम के भाई का डांस

    'अनारकली डिस्को चली' गाने पर अर्चना गौतम के भाई की स्पेशल परफॉर्मेंस हो रही है।

  • 9:32 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    अर्चना गौतम का डांस

    अर्चना गौतम अपनी खास परफॉर्मेंस दे रही हैं जिसमें वह श्रीदेवी के गाने 'हवा हवाई' पर डांस कर रही हैं।

  • 9:29 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    सुम्बुल के पापा की हुई एंट्री

    सुम्बुल के पापा तौकीर साहब के साथ सलमान खान ने खूब मस्ती की और साथ मिलकर एमसी स्टैन की क्लास लगाई। सलमान ने तौकीर साहब से कहा कि आप ने जो बाहर से गेम खेला है, उससे सबको पीछे छोड़ दिया है।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    इंटरनेशनल रिएलिटी शो में अब्दु रोजिक

    तजाकिस्तान से आए अब्दू रोजिक अब इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं। Bigg Boss 16 के फिनाले में सलमान खान ने बताया कि अब्दू रोजिक इंटरनेशनल रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' (Big Brother) का हिस्सा बनने वाले हैं।

  • 9:08 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    कंटेस्टेंट्स के घरवालों की एंट्री

    बिग बॉस 16 के घर में सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की घरवालों की एंट्री हुई है, जिन्हें देखकर सभी भावुक हो रहे हैं। अर्चना गौतम ने शिव की मां से माफी मांगी है।

  • 9:06 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    टीना दत्ता की एंट्री

    बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट मंच पर पहुंचे, जहां टीना दत्ता भी नजर आईं। सभी एक्स कंटेस्टेंट ने सलमान खान की एंट्री से पहले बिग बॉस एंथम गाया।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    सलमान खान की एंट्री

    बिग बॉस के एंथम के साथ ग्रैंड फिनाले एपिसोड में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है।

  • 9:01 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    सभी घरवालों की जर्नी

    बिग बॉस में अभी सभी घरवालों की जर्नी दिखाई जा रही है, जिसे देखकर घर वाले भावुक हो रहे हैं। इस जर्नी वीडियो की शुरुआत शालीन और टीना के साथ होती है और फिर बाकियों की एंट्री होती है।

  • 8:53 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    सकीना के लिए अब्दु का तोहफा

    स्पेशल गेस्ट बनकर 'गदर' के तारा सिंह और उनकी सकीना, यानी सनी देओल और अमीषा पटेल आ रहे हैं जिनके लिए अब्दु रोजिक खास गिफ्ट लाए हैं।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    कृष्णा अभिषेक की एंट्री

    कृष्णा अभिषेक ने एक बार फिर घर में ढोल वालों के साथ धमाकेदार एंट्री की है। कृष्णा अभिषेक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के गेटअप में नजर आ रहे हैं। कृष्णा अभिषेक की बातों को सुनकर घर वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

  • 8:42 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    भारती ने प्रियंका से पूछे सवाल

    भारती सिंह इस समय प्रियंका चाहर चौधरी से घरवालों से जुड़े हुए सवाल कर रही हैं। 

  • 8:33 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    अमीषा और सलमान का डांस

    फिनाले एपिसोड में 'गदर 2' से तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल आएंगी। दोनों शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।

  • 8:32 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    शालीन की जर्नी

    भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक घरवालों को शालीन और टीना की जर्नी लाइव दिखा रहे हैं। भारती और कृष्णा उनकी एक्टिंग की नकल उतार रहे हैं, जिसे देखकर घर के सभी लोग हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं।

  • 8:29 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    अर्चना और MC Stan के बीच जुबानी जंग

    फिनाले एपिसोड में एमसी स्टैन (MC Stan)  और अर्चना एक दूसरे की कमियां बता रहे हैं। एमसी स्टैन का कहना है कि अर्चना टीवी पर दिखने के लिए कुछ भी करती है।

  • 8:19 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    सनी देओल और अमीषा के साथ आएंगे अब्दु रोजिक

    'बिग बॉस 16' के सेट पर सनी देओल और अमीषा पटेल की भी एंट्री होगी। अमीषा पटेल फ्लोरल प्रिंट साड़ी में नजर आने वाली हैं, दोनों के साथ अब्दु रोजिक भी 'गदर' फिल्म के तारा सिंह के गेटअप में दिखाई देंगे। अब्दु रोजिक अपनी सकीना यानी अमीषा पटेल के लिए ताजमहल भी लाए हैं।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    सौंदर्या और अर्चना की दोस्ती

    सौंदर्या और अर्चना ने बिग बॉस के स्टेज पर एक दूसरे की तारीफ की।

  • 7:57 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    साजिद ने की शिव की तारीफ

    साजिद खान ने शिव की तारीफ की और समझाया कि अगर तुम्हें ट्रॉफी नहीं भी मिले तो भी निराश मत होना, क्योंकि सब कुछ जनता के हाथ में है।

  • 7:48 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    टीना दत्ता नहीं हुईं शामिल

    बिग बॉस 16 में हिस्सा ले चुके पूर्व कंटेस्टेंट फिर से शो में पहुंचे हैं लेकिन टीना दत्ता इनमें नजर नहीं आ रही हैं। फिलहाल अभी म्यूजिकल चेयर का गेम चल रहा था जिसकी विनर अर्चना बनी हैं।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    भारती घरवालों के साथ खेल रही हैं गेम

    कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक एक-एक करके घर वालों के साथ म्यूजिकल चेयर वाला गेम खेल रहे हैं जिसमें दोनों टीमों से लोग लिए गए हैं।

  • 7:21 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    एमसी स्टैन के रैप का जलवा

    बिग बॉस के घर के सभी कंटेस्टेंट्स एक-एक कर के अपना-अपना रैप सुना रहे हैं। शालीन ने अपने रैप से एमसी स्टैन को दिया जबरदस्त जवाब।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    बिग बॉस के घर में हुई इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की एंट्री

    'बिग बॉस' सीजन 16 के फिनाले एपिसोड में सभी घरवालों की एक बार फिर एंट्री हुई है। जहां साजिद की मंडली खूब धमाल मचा रही है।

  • 7:14 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के घर वालों से सवाल

    बिग बॉस 16 ग्रैंड फिनाले एपिसोड में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक घर वाले कंटेस्टेंट्स के साथ सवाल कर रहे हैं। घर में अब्दु रोजिक और साजिद की एंट्री हो चुकी है।

  • 7:11 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक की मस्ती

    'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और इसका धमाकेदार आगाज भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक की मस्ती के साथ हो रहा है।

  • 6:44 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    एमसी स्टैन के रैप पर होगा डांस

    एमसी स्टैन (MC Stan) के रैप पर आज साजिद की मंडली करेगी डांस।

  • 6:28 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    एक बार फिर साथ होंगे सभी कंटेस्टेंट्स

    'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में एक बार फिर सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ नजर आने वाले हैं। 

  • 6:15 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    अर्चना की स्पेशल परफॉर्मेंस

    टीवी की दुनिया के कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 16वें सीजन के फिनाले में अर्चना की स्पेशल परफॉर्मेंस होने वाली है।

  • 6:12 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    फिनाले में अब्दु रोजिक का डांस

    बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में अब्दु रोजिक भी अपनी मंडली के साथ डांस करने वाले हैं। सभी की जैकेट पर #हक से Mandali लिखा नजर आ रहा है।

  • 6:03 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    दर्शकों को हंसाने आ रहीं भारती सिंह

    बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले में कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक हंसी का तड़का लगाएंगे। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो छाया हुआ है।

     

  • 6:00 PM (IST) Posted by Akanksha Tiwari

    फिनाले में #PriyAnkit करेंगे डांस

    'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का डांस देखने को मिलने वाला है। दोनों के जबरदस्त डांस का प्रोमो वीडियो ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement