Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 16 की Ex कंटेस्टेंट मान्या सिंह ने सौंदर्या शर्मा पर लगाया गंभीर आरोप, सुनाई आपबीती

Bigg Boss 16 की Ex कंटेस्टेंट मान्या सिंह ने सौंदर्या शर्मा पर लगाया गंभीर आरोप, सुनाई आपबीती

Bigg Boss 16: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में अब सौंदर्या शर्मा और पूर्व प्रतियोगी मान्या सिंह के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है। मान्या ने सौंदर्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Oct 31, 2022 7:37 IST, Updated : Oct 31, 2022 7:37 IST
Bigg Boss 16
Image Source : TWITTER मान्या सिंह ने लगाया सौंदर्या शर्मा पर आरोप

Bigg Boss 16: फेमिना मिस इंडिया 2020 की उपविजेता मान्या सिंह (Manya Singh) हाल ही में 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) से बाहर हुई हैं। मान्या घर से बाहर आने के बाद अपनी इस हार को लेकर दुखी हैं। जिसका ठीकरा उन्होनें अब  अपनी सह-प्रतियोगी सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) पर फोड़ा है। मान्या ने सौंदर्या पर कुछ गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सौंदर्या ने एक एजेंसी को उसके बारे में झूठी बातें कहकर उसका करियर बर्बाद करने की कोशिश की, जहां वे दोनों काम करते थे। 

क्या बोलीं मान्या सिंह 

मान्या सिंह (Manya Singh) ने कहा, "मैं एक ऑडिशन में सौंदर्या से पहली बार मिली थी और ऑडिशन के बाद हमारी मुलाकात बहुत गर्मजोशी से नहीं हुई थी। मुझे पता चला कि उसने मेरी एजेंसी से मेरे बारे में बुरी तरह से बात की, कि मैं विक्टिम कार्ड खेल रही थी और जिसके लिए मैं मुझे अपने करियर में एक कठिन दौर देखना पड़ा।" 

सौंदर्या के कैरेक्टर पर उठा चुकी हैं सवाल 

मान्या सिंह के सौंदर्या शर्मा के साथ 'बिग बॉस 16' के घर में भी कभी अच्छे संबंध नहीं थे। दोनों के बीच आए दिन बहस होती दिखी। वहीं वीकेंड के एक एपिसोड में, मान्या ने सौंदर्या के चरित्र पर सवाल उठाया और कास्टिंग काउच के माध्यम से काम पाने के लिए उन पर आरोप लगाया।

'बिग बज' में सुनाई आपबीती  

घर से बाहर आने के बाद जब मान्या कृष्णा अभिषेक द्वारा होस्ट किए गए शो 'बिग बज' में आईं, जहाँ 'बिग बॉस' से बेदखल प्रतियोगी दिलचस्प खेल खेलते हैं और बिना किसी पक्षपात के घरवालों के बारे में अपनी राय देते हैं। इस दौरान उन्होंने 'बिग बॉस 16' की कई बातों का खुलासा किया। मान्या ने कहा, "सौंदर्या और गौतम शो में एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि दर्शक उनके बीच सच्चा प्यार देखते हैं।"

गौतम को सपोर्ट करेंगी मान्या?

'बिग बज' पर होस्ट कृष्णा के साथ बातचीत के दौरान, मान्या ने उन्हें बताया कि उनका गौतम के साथ बहुत करीबी रिश्ता है और सौंदर्या उनके लिए कभी भी अच्छी नहीं हो सकती। मान्या ने कहा, "मैं गौतम के बारे में बहुत सुरक्षात्मक हूं, हम एक विशेष समीकरण साझा करते हैं। जब मैं घर से निकल रही थी तो मैंने उसे गले लगाया और देखभाल करने के लिए उसके कानों में फुसफुसाया। मुझे पूरा यकीन है कि सौंदर्या उसके लिए अच्छी नहीं है।"

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: जेल की सलाखों के पीछे जाएगा विराट, सई अपने ही प्यार की बनी दुश्मन

Halloween 2022: आर्यन खान से लेकर सारा अली खान तक सब पर चढ़ा हैलोवीन फीवर, देखिए पार्टी के INSIDE VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement