Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ Dalljiet Kaur जल्द ही NRI से करेंगी शादी, बच्चे सहित यूके में होगी शिफ्ट

Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ Dalljiet Kaur जल्द ही NRI से करेंगी शादी, बच्चे सहित यूके में होगी शिफ्ट

Dalljiet Kaur's second marriage: टीवी सीरियल अभिनेत्री और बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर जल्दी ही दूसरी शादी करने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर कर दी।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Feb 04, 2023 12:44 IST, Updated : Feb 04, 2023 12:44 IST
twitter
Image Source : TWITTER शालीन भनोट की एक्स वाइफ Dalljiet Kaur

बिग-बॉस इन दिनों काफी चर्चा में है। कुछ ही दिनों में इस शो का फाइनल होने वाला है। इस में शालीन फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की एक्स वाइफ दलजीत कौर दूसरी शादी करने वाली हैं। दलजीत कौर खुद ही इस बात की जानकारी दी हैं, जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Anupamaa: जन्मदिन पार्टी में अनुपमा और अनुज हुए रोमांटिक, अनु की मां निकली बाजारू औरत, माया नहीं बल्कि असली मां की हुई एंट्री

हाल ही में दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर जानकारी दी है कि वह जल्द ही लंदन बेस्ड एक बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरों के अनुसार वह मार्च में शादी कर लेंगी। निखिल पटेल के साथ शादी करने के बाद एक्ट्रेस अपने बेटे को लेकर विदेश में ही शिफ्ट होने वाली हैं। वह अपने होने वाले पति निखिल के साथ सगाई कर चुकी हैं। बता दें दलजीत कुछ सालों के लिए नैरोबी (अफ्रीका) में रहेंगी फिर लंदन वापस आ जाएंगे। 

Priyanka chopra के बाद इस एक्ट्रेस ने दिखाया अपनी बेटी का चेहरा, फैंस ने कहा ये तो पापा पे गई है

शालीन भनोट और दलजीत कौर की शादी साल 2009 में हुई थी, लेकिन साल 2013 में उनका तलाक हो गया। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जेडन हैं। जो मां दलजीत कौर के साथ रहता है। बता दें निखिल और दलजीत की दोस्ती दुबई में एक पार्टी के दौरान हुई थी। बता दें निखिल का भी तलाक हो चुका है, उनकी दो बेटियां है 13 साल की आरियाना और 8 साल की आनिका। अनिका अपनी मां के साथ रहती हैं और आरियाना अपने पिता के साथ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement