Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा को लेकर इनसिक्योर हुईं तेजस्वी!

Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा को लेकर इनसिक्योर हुईं तेजस्वी!

बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तेजस्वी प्रकाश अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को लेकर इनसिक्योर दिखाई देती हैं। 

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 16, 2022 16:59 IST
Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar
Image Source : SCREENGRAB Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar

Highlights

  • वीकेंड के वार में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच बहस देखने को मिलेगी।
  • तेजस्वी प्रकाश आज मीडिया के तीखे सवालों का जवाब भी देंगी।

Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 15वां सीजन काफी इंट्रेस्टिंग हो चुका है। बिग बॉस के वीकेंड के वार में आज भारत के कुछ मशहूर जर्नलिस्ट दिखेंगे, जिसमें इंडिया टीवी से जोईता मित्रा सुवर्णा भी शामिल होंगी और बिग बॉस के प्रतियोगियों से तीखे सवाल करती दिखेंगी।

बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तेजस्वी प्रकाश अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को लेकर इनसिक्योर दिखाई देती हैं। जोईता, तेजस्वी प्रकाश से पूछती हैं- ''आप और करण कपल हैं तो शक की जगह कहां होती है? उनको लेकर इतने इनसिक्योर हैं? ''

जिसके जवाब में तेजस्वी कहती हैं- ''क्योंकि करण मुझे बिल्कुल सिक्योर फील नहीं कराते।''

 हिमांश कोहली-हेली दारूवाला ने 'मेरी तरह' गाने के शूट के दौरान उठाया राजस्थानी व्यंजन और आभूषण लुत्फ

जिसके बाद राखी सावंत का कमेंट सामने आता है और वो कहती हैं- ''करण और शमिता साथ में बहुत अच्छे लगते हैं, ये बीच में क्या कर रही है मुझे समझ में नहीं आता?''

 
राखी सावंत आगे कहती हैं- ''जब करण कुंद्रा गुजरता है तो शमिता शेट्टी की नजर देखनी चाहिए।'' ये सुनकर शमिता मुस्कुराने लगती हैं।

इसके बाद सलमान खान कहते हैं- ''ये मैंने भी नोटिस किया है राखी। शमिता को हर जगह आंखों से छोड़कर आता है।''

इस पर करण कुंद्रा कहते हैं- ''सर ऐसा कुछ नहीं है सर।''

सलमान कहते हैं- ''करण को शमिता से भिड़ाता हूं फिर दोनों बहनों का सरनेम एक ही होगा कुंद्रा।''

इसके बाद सलमान कहते हैं- ''करण! जो होता है अच्छे के लिए होता है।''

इस पर तेजस्वी परेशान हो जाती हैं और कहती हैं- ''मेरे ख्याल से सभी चाहते हैं कि कुछ हो, लेकिन कोई करण से पूछेगा वो क्या चाहता है?''

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा ने लिखा इमोशनल नोट- 'हमारी बेटी लेगी सीख'

सलमान खान जवाब देते हुए कहते हैं- ''ये हम नहीं चाहते हैं, वो है जो ये चाहता है, अब नहीं बोलना तो चलो नहीं बोल दो तुम।''

तेजस्वी इसके बाद शमिता शेट्टी पर बिगड़ती दिखती हैं, वो कहती हैं- ''राखी आपके सामने किसी और के बॉयफ्रेंड को लेकर मजाक कर रही है और आप ब्लश किए जा रहे हो? मेरे लिए फनी नहीं है।''

सलमान कहते हैं- ''तेजस्वी ये फैक्ट है।''

तेजस्वी कहती हैं कि अगर ये फैक्ट है तो मैं इसका हिस्सा नहीं होना चाहती हूं। 

यहां देखिए शो का प्रोमो- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement