Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15: सलमान खान ने पलक तिवारी के साथ लगाए 'बिजली-बिजली' सॉन्ग पर ठुमके, यूं मनाया गया शो में नया साल

Bigg Boss 15: सलमान खान ने पलक तिवारी के साथ लगाए 'बिजली-बिजली' सॉन्ग पर ठुमके, यूं मनाया गया शो में नया साल

बिग बॉस के वीकेंड एपिसोड में सलमान खान ने शो पर मेहमानों के साथ जमकर मस्ती की।   Bigg Boss 15: Salman Khan dances on 'Bijli-Bijli' song with Palak Tiwari, New Year celebrated in the show like this

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 02, 2022 8:27 IST
Bigg Boss 15
Image Source : INSTAGRAM/COLORS TV Bigg Boss 15: सलमान खान ने पलक तिवारी के साथ लगाए 'बिजली-बिजली' सॉन्ग पर ठुमके, यूं मनाया गया शो में नया साल

Highlights

  • शो के कंटेस्टेंट्स ये रेजोल्यूशन लेते दिखाई दिए।
  • सलमान खान ने शो पर कई मेहमानों का वेलकम किया है।

बिग बॉस 15 के हालिया एपिसोड में सलमान खान ने घर के हाउसमेट्स का नए साल में स्वागत किया। सलमान खान ने शो में न सिर्फ घर के सदस्यों का वेलकम किया, बल्कि पलक तिवारी, अनु मलिक, शेखर रवजियानी, सिद्धार्थ निगम, जन्नत जुबैर और वलूचा डी सूसा का शो में वेलकम किया।

शो के हालिया एपिसोड में सलमान ने शो के कंटेस्टेंट्स से पूछा कि वे इस साल क्या रेजोल्यूशन लेने वाले हैं। इस बारे में शमिता शेट्टी ने कहा कि वह चाहती हैं कि अभिजीत अपने बारे में कम बात करें और अभिनय ज्यादा करें। रश्मि देसाई ने कहा कि वह चाहती हैं कि अभिजीत अपने संबंधों में हेरफेर करना बंद कर दें।

करण कुंद्रा ने कहा कि देवोलीना भट्टाचार्जी को अपनी कुछ राय अपने पास रखनी चाहिए ताकि वह अपनी बातों से दूसरों को ठेस न पहुंचाएं। उमर ने कहा कि वह चाहते हैं कि तेजस्वी प्रकाश निर्णय लेने से पहले सोचें। अभिजीत ने बताया कि वे चाहते हैं कि देवोलीना गालियां देना बंद करें, जबकि राखी सावंत ने कहा कि वह चाहती हैं कि तेजस्वी अच्छा खाना बनाएं और करण को दूसरों के साथ भी घुलने-मिलने दें।

इस बीच, तेजस्वी ने कहा वह चाहती हैं कि करण उन पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती है कि वह 2022 में बहुत काम करें। देवोलीना ने कहा कि वह चाहती हैं कि प्रतीक खुद पर कठोर न हों, जबकि प्रतीक ने कहा कि वह चाहते हैं कि राखी मनोरंजन के नाम पर लोगों को हर्ट करना बंद करें।

बिग बॉस 15 के वीकेंड एपिसोड में पलक तिवारी भी नजर आई थीं, सलमान खान उनके गाने - बिजली-बिजली पर उनके साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए।

शो में सलमान के साथ आने वाले अन्य गेस्ट में अनु मलिक, सिद्धार्थ निगम और जन्नत जुबैर, वलूचा डिसूजा थे।

इसके अलावा घरवालों ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया। एपिसोड खत्म होने से पहले सलमान ने उन्हें और दर्शकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement