Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 12 January: 'बिग बॉस' के घर हुई इस शख्स की एंट्री, आते ही Sreejita De को गले लगाकर किया KISS

Bigg Boss 12 January: 'बिग बॉस' के घर हुई इस शख्स की एंट्री, आते ही Sreejita De को गले लगाकर किया KISS

‘बिग बॉस 16’ में श्रीजिता के होने वाले पति की शो में एंट्री हुई। आते ही उन्होंने श्रीजिता पर खुब प्यार दिखाया।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jan 12, 2023 23:29 IST, Updated : Jan 12, 2023 23:29 IST
Sreejita De instagram
Image Source : SREEJITA DE INSTAGRAM Sreejita De

‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी चर्चा में है। वही फैमिली स्पेशल एपिसोड में सभी के घरवालें 'बिग बॉस' के घर के अंदर आ रहे हैं। हाल ही में श्रीजिता के होने वाले पति शो में आए। आते ही, उन्होंने श्रीजिता पर खुब प्यार दिखाया। इस एपिसोड की शुरुआत में शालीन अपनी मां से पूछते है कि उनकी अच्छी नींद आई या नहीं। शालीन की मां कहती हैं हां। शालिन ने अपनी मां को आश्वासन दिया कि वह ट्रॉफी उठाएंगे। वही अर्चना घरवालों को बताती हैं कि सोलो (अब्दू के दोस्त) ने सिक्स पैक एब्स का टैटू बनवाया है। अब्दू के दोस्त स्टेन के साथ बातचीत करते हैं। अब्दू के दोस्त स्टेन को बताते हैं कि वह खुद हिंदी और मराठी में रैप लिखते हैं। अब्दू के दोस्त स्टेन से कुछ रैप करने के लिए कहते हैं। स्टेन का कहना है कि वह पैसे लेता है।

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस' के घर होगी इस शख्स की एंट्री, जिससे खुल जाएगी कंटेस्टेंट की किस्मत

शालीन अपनी मां के कारण टीना की मां के साथ समय नहीं बित पाते इस कारण वह उनसे माफी मांगते हैं। टीना की मां शालीन से किसी को चोट नहीं पहुंचाने के लिए कहती है। शालीन उनका पैर छूते है। टीना की मां शालिन से कहती हैं कि वह अपनी मां के आगे किसी के पैर न छुए। वहीं शालीन की मां को टीना की मां से माफ़ी मांगना पसंद नहीं आता। वह उसे दिल से सोचना बंद करने के लिए कहती हैं। फिर घर से टीना की मां शालीन की मां और अब्दू के दोस्त को बाहर बुला लिया जाता है। शिव, निमृत और अब्दु इकट्ठे बैठते हैं। निमृत अब्दु से कहती हैं कि उसका दोस्त सोल बहुत शरारती था। अब्दु निमृत से कहते हैं कि वह भी शरारती है। निमृत और साजिद शालीन की मां की तारीफ करते हैं। निमृत कहती है कि वह सुनीता जी जैसी सास चाहती है।

#AskSRK: शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के लिए ली इतनी फीस, फैन के सामने खोल दी पोल

बिग बॉस ने घर में सौंदर्या की मां उषा का स्वागत किया। उषा अर्चना से मिलीं। सौंदर्या अपनी मां को देखकर टूट जाती है। साजिद, शालीन और स्टेन सौंदर्या को फ्रीज़ रहने के लिए कहते हैं। बिग बॉस सुम्बुल को फ्रीज़ कर देते हैं। वह घर में इकबाल का स्वागत करते हैं। इकबाल सुम्बुल से मिलते हैं। वह सुम्बुल को प्रेरित करते है। इकबाल सुम्बुल को बताते हैं कि तौकीर ने उसके लिए चिकन भेजा है। सुम्बुल भावुक हो जाती है। बिग बॉस घर में माइकल का स्वागत करते है। माइकल ने श्रीजिता को किस किया। वह सबसे मिलते हैं। सौंदर्या उषा से पूछती है कि क्या गौतम ने उसके बारे में कुछ कहा। उषा जी कहती हैं नहीं। अर्चना को माइकल पसंद है। माइकल से मिलकर श्रीजिता खुश हो जाती है। श्रीजिता को गले लगाने के लिए अर्चना मधुमती का मजाक उड़ाती है। टीना को बुरा लगता है और वह प्रियंका से कहती है कि वह अर्चना को उसकी मां का मजाक बनाने के लिए नहीं बख्शेगी। शिव साजिद से पूछते हैं कि क्या वह अभी भी गुस्से में है। इकबाल निमृत और सुम्बुल को बताते है कि वे दोनों केवल साजिद के लिए काम कर रहे हैं। अब्दु सहमत हैं। इकबाल का कहना है कि साजिद मंडली का उपयोग कर रहे हैं। माइकल और अर्चना एक साथ बैठते हैं। श्रीजिता अर्चना से माइकल के साथ थोड़ा फ्लर्ट करने को कहती हैं। माइकल अर्चना से पूछता है कि क्या श्रीजीता अभी भी दोस्त है। अर्चना का कहना है कि वह श्रीजिता और माइकल की शादी में शामिल होंगी।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement