Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 16: डिप्रेशन में हैं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, टीना दत्ता के साथ इन दो सदस्यों की लगेगी क्लास

Bigg Boss 16: डिप्रेशन में हैं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, टीना दत्ता के साथ इन दो सदस्यों की लगेगी क्लास

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस' एक ऐसा रियलिटी शो हैं, जहां अलग-अलग सोच रखने वाले लोग एक ही घर में एक साथ रहते हैं। कई बार हंगामा भी देखने को मिलता है। 'बिग बॉस' के घर में रोज लड़ाई देखने को मिलती है, जिससे ठीक-ठाक इंसान को भी तनाव हो जाए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 14, 2022 13:30 IST, Updated : Nov 14, 2022 13:30 IST
Bigg Boss 16
Image Source : BIGG BOSS 16 Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस' 16 में इस कई चिजें समाने आई, अब घर के एक कंटेस्टेंट डिप्रेशन में हैं और दूसरी ओर 'बिग बॉस' 16 का पिछला एपिसोड देखने के बाद राजीव अदातिया (Rajiv Adatia), टीना दत्ता (Tina Datta), एमसी स्टेन (MC Stan) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) पर भड़क गए हैं। राजीव अदातिया ने इस सितारों की खराब भाषा पर कमेंट किया है। 

'बिग बॉस' 16 (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते नजर आए। 'बिग बॉस' 16 के बीते एपिसोड में ये साफ पता चल गया की कंटेस्टेंट गेम में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। 'बिग बॉस' 16 के घर में सितारों को अक्सर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। वह बात अलग है कि कुछ सितारों का 'बिग बॉस' के घर में गलत भाषा का इस्तेमाल करना खास पसंद नहीं आ रहा है। 'बिग बॉस' के पुरने एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta), सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के बारे में उल्टी बातें करती दिखी थीं। इसी बीच राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने टीना दत्ता की क्लास लगा दी है। इतना ही नहीं राजीव अदातिया ने तो शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टैन (MC Stan) को भी टारगेट किया है।

'बिग बॉस' 16 के बीते एपिसोड के बारे में बात करते हुए राजीव अदातिया ने लिखा, 'टीना की बातें मुझे निराश कर रही हैं। वो अब्दू और निमृत के सामने बात कर रही थी। दोनों में से किसी ने भी टीना दत्ता को रोकने की कोशिश नहीं की। टीना दत्ता अगली बार से खुद को औरत मत कहना...। तुमने औरत का मजाक बना रखा है। शर्म आनी चाहिए तुमको...।'

एमसी स्टैन की लताड़ लगाते हुए राजीव अदातिया ने लिखा, 'बिग बॉस के घर में वो सबको चल चल करके बात करता है। समय के साथ एमसी स्टैन का व्यवहार और भी खराब होता चला जा रहा है। एमसी स्टैन पूरी तरह से गलत जा रहा है। एमसी स्टैन एक औरत से इस तरह से बात नहीं कर सकते।'

इतना ही नहीं राजीव अदातिया ने तो शालीन भनोट को भी नहीं छोड़ा। शालीन की क्लास लगाते हुए राजीव ने लिखा, 'शालीन भनोट ने अर्चना गौतम के साथ गलत बर्ताव किया है। जनानी, मर्दानगी जाएगी, नल्ला आप मतलब हैं क्या चीज? और घर में एमसी स्टैन बोल रहे हैं कि ये लड़की सिगरेट पीती है। कितने बॉयफ्रेंड चाहिए। अर्चना गौतम को देखकर ये सारी बातें बोली जा रही है। ये चल क्या रहा है।'

इस समय शो की कंटेस्टेंट निमृत अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) काफी परेशान हैं और लेटेस्ट एपिसोड में वह रोती नजर आईं। निमृत कन्फेशन रूम में जाती हैं और सबसे पहले 'बिग बॉस' से पूछती हैं कि क्या ये बातचीत सिर्फ हमारे बीच है। मैं आपसे कुछ बात कर सकती हूं। इसके बाद बिग बॉस हां में सहमति देते हैं। इसके बाद वह फूट-फूटकर  रोने लगती हैं।

ये भी पढ़ें-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई के साथ सवी को देखकर विराट शॉक्ड! पुलिस को चकमा देगा जगताप

Anupamaa: अनुपमा का पखी पर फूटा गुस्सा पता चला चौंकाने वाला सच, क्या होगा अनुपमा का फैसला?

Children's Day 2022: 'चाइल्ड आर्टिस्ट' जिन्होंने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्मों में जान डाल दी, देखें ये हिट फिल्में

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement