Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'गुम है किसी के प्यार में' फेम हितेश भारद्वाज ने बताया भाविका शर्मा संग कैसा है रिश्ता! एक्टर ने किया मजेदार खुलासा

'गुम है किसी के प्यार में' फेम हितेश भारद्वाज ने बताया भाविका शर्मा संग कैसा है रिश्ता! एक्टर ने किया मजेदार खुलासा

'गुम है किसी के प्यार में' के हितेश भारद्वाज ने अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी भाविका शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और एक्ट्रेस के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताईं। टीवी के मशहूर कपल में से एक रजत-सवी अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 05, 2025 20:25 IST, Updated : Jan 05, 2025 20:28 IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Image Source : INSTAGRAM हितेश भारद्वाज-भाविका शर्मा

'गुम है किसी के प्यार में' के हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा इन दिनों अपनी ऑन स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर जबरदस्त चर्चा में है। दोनों इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए है। दोनों हमेशा ही अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं। वहीं हाल ही में, रजत ने सवी संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया है कि उनके बीच कैसी बॉन्ड है। उनके फैंस भी उनकी ऑफ स्क्रीन बॉन्ड के बारे में जानना चाहते हैं।

हितेश भारद्वाज-भाविका शर्मा का रिश्ता

इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में हितेश भारद्वाज ने अपनी कोस्टार भाविका शर्मा के साथ अपने ऑफस्क्रीन बॉन्ड के बारे में बात की। इस बारे में बात करते हुए हितेश कहते हैं, 'बहुत अच्छा बॉन्ड है। भाविका का नाम सुनते ही मुझे हंसी आती है क्योंकि हम जब सेट पर जाते हैं तो बहुत ही कंट्रोल करके रखना पड़ता है क्योंकि कई बार वो कुछ ऐसी चीजें बोल देती है। ऐसे जोक्स बोल देती है के मेरी हंसी ही नहीं रूकती है तो हमारे बीच में कहीं सारे ऐसे चुटकुले हैं जो हमने बनाए हैं। हमें कभी हंसाना होता है तो हम ये सीन याद करते हैं। मेरा भाविका के साथ जो रिश्ता है, उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। उसे हर दिन सिखाता हूं कि क्या कैसे करना चाहिए। मैं सच में आभारी हूं कि ऐसी शानदार एक्ट्रेस के साथ मुझे काम करने को मिला जो बहुत अच्छा काम करती है।'

हितेश ने की भाविका के काम की तारीफ

भाविका शर्मा की एक्टिंग के बारे में आगे बोलते हुए, हितेश ने उनकी प्रशंसा की और कहा, 'भाविका एक शानदार अभिनेत्री हैं। मैंने बहुत सारे लोगों के साथ काम किया है और लगभग सारे लोग ही ऐसे हैं जो बहुत अच्छा काम करते हैं, अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं। ईशा मालवीय ने साथ काम किया था। ट्विंकल, अक्षिता ये लोग सब अपने काम को लेकर बहुत ईमानदार हैं, लेकिन भाविका को लेकर ये बोलूंगा की जो याद करने की पॉवर उनके अंदर है वो मैंने किसी में नहीं देखी। जिस तरह वो याद करती है वह तारीफ के काबिल है। अपने काम में बहुत ईमानदार है और शायद हम दोनों बहुत मैच करते हैं एक दूसरे से क्योंकि वो तहजीब, तमीज मतलब उसी तरह से बात करना जैसे सामने वाले करते हैं और सबका सम्मान करना।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement