Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bhabi Ji Ghar Par Hain: नई 'अनीता भाभी' के नए जलवे, 'तिवारी जी' तो देखते ही पगला गए!

Bhabi Ji Ghar Par Hain: नई 'अनीता भाभी' के नए जलवे, 'तिवारी जी' तो देखते ही पगला गए!

Bhabi Ji Ghar Par Hain: फेमस टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' की नई गोरी मैम का चेहरा सामने आ गया। प्रोमो वीडियो सामने आया तो चेहरा देखकर फैंस खुश दिख रहे हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 05, 2022 12:38 IST
Bhabi Ji Ghar Par Hain New Anita Bhabi Vidhisha Srivastava
Image Source : INSTAGRAM शो का प्रोमो वीडियो

Highlights

  • नई 'अनीता भाभी' ने शो में मारी एंट्री, वीडियो आया सामने
  • नई 'अनीता भाभी' को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी
  • नई 'अनीता भाभी' का लुक फैंस को भी आ रहा पसंद

Bhabi Ji Ghar Par Hain: फेमस टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' की नई गोरी मैम का चेहरा सामने आ गया। सच पूछा जाए तो अनीता भाभी का इंतजार लंबे समय से फैंस को था। अब जब प्रोमो वीडियो सामने आया तो चेहरा देखकर फैंस खुश दिख रहे हैं। खासकर इस शो के तिवारी जी अपना होश ही खो बैठे। एकदम शानदार तरीके यानी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' वाले अंदाज में से नई अनीता भाभी विदिशा श्रीवास्तव का स्वागत किया। 

'भाबीजी घर पर हैं' के प्रोमो वीडियो में तिवारी कह रहे हैं कि, "हम अकेले हैं, मोहल्ले में रोशनी की कमी है, हमारी अनीता भाबी यहीं कहीं हैं..." साथ ही वीडियो में विभूति जी कह रहे हैं कि अब हर किसीकी तबीयत मचलेगी, बीवी हमारी है...।

सच में नई अनीता भाभी को देखकर सबके होश उड़ चुके हैं। प्रोमो वाकई मजेदार है। टीम ने पोस्ट में लिखा है, "अपनी अदाओं से आप सब के दिलों पर राज करने आ रही हैं अनीता भाबी, 22 मार्च से, सिर्फ &TV पर। देखिए, #भाबीजीघरपरहैं। #BhabijiGharParHain,सोम-शुक्र, रात 10:30 बजे, सिर्फ़ &TV पर, और देखिए कहीं भी, कभी भी @zee5 पर। बॉयो में दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए।"

Gangubai Kathiawadi Box Office Collection: कमाई के मामले में 100 करोड़ के पार, 'गंगूबाई' ने कहा- इतना सारा प्यार...

बता दें, विदिशा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं। खासकर तेलुगू फिल्म में इनको हमने देखा है। बतौर मॉडल विदिशा ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा और फिर टीवी इंडस्ट्री में भी पैर जमाने में कामयाब रहीं। ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस), देवी पार्वती टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail