Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BARC TRP Week 14 2023: 'गुम है...' और 'ये रिश्ता...' में कांटे की टक्कर, जानिए क्या हुआ 'अनुपमा' का हाल

BARC TRP Week 14 2023: 'गुम है...' और 'ये रिश्ता...' में कांटे की टक्कर, जानिए क्या हुआ 'अनुपमा' का हाल

BARC TRP Week 14 2023: बार्क ने इस साल के 14 वें सप्ताह की टीआरपी रेटिंग लिस्ट जारी कर दी है। जहां हम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' के बीच रेटिंग्स की कड़ी टक्कर देख सकते हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 13, 2023 18:35 IST, Updated : Apr 13, 2023 18:37 IST
BARC TRP Week 14 2023
Image Source : TWITTER BARC TRP Week 14 2023

BARC TRP Week 14 2023: ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2023 के 14वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में जहां 'अनुपमा' ने एक बार फिर नंबर एक की गद्दी पर कब्जा बनाया हुआ है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' के बीच कांटे की टककर देखी जा रही है। सभी सीरियल इन दिनों ऐसी हालत में चल रहे हैं कि कहीं बच्चों के लिए घर टूट रहा है तो कहीं पेरेंटिंग की मुश्किलों से लीड कलाकार जूझ रहे हैं। ऐसे में टीआरपी लिस्ट में बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 14वें सप्ताह की टीआपी लिस्ट पर-

नंबर 4 के लिए कड़ा मुकाबला 

हर बार से इस बार टीआरपी लिस्ट में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। क्योंकि जहां एक ओर टॉप 3 पर हमेशा की तरह 'अनुपमा', 'ये रिश्ता...' और  'गुम है...' हैं। वहीं दूसरी ओर नंबर 4 के लिए कई शोज में मारामारी नजर आ रही है। नंबर 4 की पोजिशन पर इस सप्ताह में 1 या 2 नहीं पूरे 4 शोज टिके हुए हैं।  ये है चाहते, पाण्डय स्टोर, इमली, फालतू सभी ने 1.8

रेटिंग हासिल की है। तो कहिए है ना कड़ा मुकाबला! 

Exclusive: Anupamaa से लंबा ब्रेक लेने वाले हैं अनुज कपाड़िया? Gaurav Khanna से जानिए क्या है सच

नंबर 8 पर भी हैं एक साथ 4 शोज 

टॉप 10 की रेंक पाने के लिए भी इस सप्ताह कई शो मेकर्स ने पसीना बहाया है। लोगों की फेवरेट लिस्ट में आने के लिए कई मेकर्स कोशिश में जुटे हैं। इसलिए टॉप 8 की रेंक पर भी कुमकुम भाग्य, उडारियां, इंडियन आइडल, नागिन-6 एक साथ नजर आ रहे हैं। चारों शोज को 1.3 रेटिंग हासिल हुई है। चलिए नजर डालते हैं इस सप्ताह की पूरी लिस्ट पर...

  • 1. अनुपमा - 2.7
  • 2. ये रिश्ता क्या कहलाता है - 2.3
  • 3. गुम है किसी के प्यार मे - 2.2
  • 4. ये है चाहते - 1.8, पाण्डय स्टोर - 1.8, इमली - 1.8, फालतू - 1.8
  • 5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा - 1.6
  • 6. तेरी मेरी डोरियां - 1.5, भाग्य लक्ष्मी - 1.5
  • 7.  कुंडली भाग्य - 1.4
  • 8. कुमकुम भाग्य - 1.3, उडारियां - 1.3, इंडियन आइडल - 1.3, नागिन 6 - 1.3
  • 9. राधा मोहन - 1.2, परिणीति - 1.2
  • 10. धर्म पत्नी - 1.1

'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान और रेहाना पंडित का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया पर खुलेआम कही ये बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail