Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP List Week 16 2023: लीप से पहले ही 'इमली' ने मारी छलांग, जानिए 'अनुपमा' या 'गुम है...' किसने मारी बाजी

TRP List Week 16 2023: लीप से पहले ही 'इमली' ने मारी छलांग, जानिए 'अनुपमा' या 'गुम है...' किसने मारी बाजी

BARC TRP Week 16 2023: पूरे सप्ताह टीवी के डेली सोप और रियलिटी शोज आपका मनोरंजन करते हैं। जिसके बाद हर गुरुवार को आने वाली टीआरपी रिपोर्ट बताती है कि इस परीक्षा में कौन अव्वल आया और किसी दर्शकों ने नकार दिया। बीते सप्ताह की लिस्ट में बड़े चौंकाने वाले बदलाव नजर आ रहे हैं। यहां देखिए लिस्ट...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 27, 2023 14:23 IST, Updated : Apr 27, 2023 14:23 IST
BARC TRP Week 16 2023
Image Source : INSTAGRAM BARC TRP Week 16 2023

BARC TRP Week 16 2023: टीवी की दुनिया में पिछले दो साल से रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' नंबर 1 पर छाया हुआ है। एक बार फिर गुरुवार आ चुका है और टीवी शो की परीक्षा का रिजल्ट यानी उनकी टीआरपी रेटिंग हमारे सामने आ चुकी है। जिसमें यह साफ हो गया है कि किस शो को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। बार्क ने साल 2023 के 16वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में जहां 'अनुपमा' ने एक बार फिर नंबर बन कर राज कर रहा है। वहीं दूसरी ओर 'इमली' की कहानी में आए ट्विस्ट शो को अच्छा जंप दिलाने में सफल रहे हैं। हालांकि शो में अब जल्द ही लीप भी आने वाला है। लेकिन उसके पहले ही शो की टीआपी रेटिंग पहले से सुधर गई है। 

रेटिंग के अनुसार बदलती है कहानी 

टेलीविजन उद्योग लगातार विकसित हो रहा है, और किसी विशेष शो की लोकप्रियता और सफलता को निर्धारित करने में टीआरपी रेटिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्योंकि ये रेटिंग ही यह बताती है कि चलने वाले शो को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं या नहीं। कई बार रेटिंग लगातार कम होने पर मेकर्स शो में ऐसे ट्विस्ट लाते हैं जिनके बाद शो चार्ट में टॉप पर रैंक करने लगता है। इसलिए टीआरपी रेटिंग को हम सीरियल्स की अग्निपरीक्षा का रिजल्ट भी कह सकते हैं।  

अनुज-अनुपमा की जुदाई ने बढ़ाई दर्शकों की बेताबी 

एक बार फिर टीवी की दुनिया में रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टॉप पर है। इसकी रेटिंग इतनी ज्यादा है कि नंबर 2 और नंबर 3 के शो से इसका कोई मुकाबला ही नहीं है।  अनुपमा को 2.9 की रेटिंग हासिल हुई है। जिसकी वजह शो में अनुज-अनुपमा की जुदाई और मिलन की आस मानी जा रही है। शो में बीते दिनों से एक दुखद मोड़ आया है। जिसमें लीड किरदारों के बीच गलतफहमी हो गई है और दर्शक इनका मिलन देखने के लिए बेकरार हैं। 

'गुम है...' ने चटाई 'ये रिश्ता...' को धूल 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' के बीच कांटे की टककर देखी जा रही है। टॉप 3 पर रहने वाले इन तीनों सीरियल इन दिनों ऐसी हालत में चल रहे हैं कि कहीं बच्चों के लिए घर टूट रहा है तो कहीं पेरेंटिंग की मुश्किलों से लीड किरदार जूझ रहे हैं। ऐसे में अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ते हुए 'गुम है किसी के प्यार में' 2.5 रेटिंग हासिल करके दूसरे नंबर पर आ गया है। क्योंकि 'ये रिश्ता...' ने  2.3 व्यूअरशिप रेटिंग हासिल की है इसलिए ये नंबर तीन पर है। जबकि बीते सप्ताह यह सीरियल नंबर 2 पर था और 'गुम है...' नंबर 3 पर था। वहीं बीते दिनों से टॉप 5 में आने की कोशिश करते हुए 'इमली' ने बाजी मार ली है, शो में 5 साल के लीप का ऐलान किया गया है। लेकिन इसके पहले ही शो की रेटिंग में सुधार आ चुका है। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

The Kapil Sharma Show में होगी नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी? Archana Puran Singh होंगी शो से आउट! देखें नया प्रोमो

  1. अनुपमा - 2.9
  2. गुम है किसी के प्यार में - 2.5
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है - 2.3
  4. फालतू - 2.0
  5. इमली - 2.0
  6. पंड्या स्टोर - 1.9
  7. ये है चाहतें - 1.9
  8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा - 1.8
  9. भाग्य लक्ष्मी - 1.6
  10. कुंडली भाग्य - 1.6

Anupamaa 27 April Episode: अनुपमा के लिए अनुज का फिर धड़केगा दिल, छोटी अनु करेगी बड़ा खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail