Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Imlie: क्या फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान कर रहे हैं एक दूसरे को डेट? वीडियो वायरल

Imlie: क्या फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान कर रहे हैं एक दूसरे को डेट? वीडियो वायरल

Imlie: इमली में फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की केमिस्ट्री जबरदस्त है। ऐसी चर्चा है कि रियल लाइफ में भी ये कपल डेट कर रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 22, 2022 14:29 IST
imlie
Image Source : INSTGRAM IMAGE Instgram image 

 

Imlie TV Star Dating: फहमान खान और सुंबुल तौकीर की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। 'इमली' कम वक्त में ही टीवी के टॅाप शोज मे शमिल हो गया।  'इमली' सीरियल में फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान लीड रोल निभा रहे हैं। दोनों स्टार की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट जोड़ियों मे शमिल हो गई है। फैंस ने उन्हें  'Arylie' हैशटैग भी दिया हैं। 

फहमान और सुंबुल की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री फैन्स की फेवरिट है, जब ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी अच्छी हो तो प्रशंसक हमेशा सितारों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर उतावले रहते हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं जब टीवी सितारों को अपने टीवी शो के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया। तो क्या फहमान खान और सुंबुल तौकीर को भी एक-दूसरे से प्यार हो गया है? 

'रविवार विद स्टार परिवार' नाम का एक नया शो लाया गया है जिसमें कई टीवी शो के किरदारों को एक साथ लाया गया है।  इमली, अनुपमा की स्टार कास्ट, ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम भी शो के प्रोमो वीडियो में देखी जा सकती है। इसी शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें फहमान और सुंबुल मिस्टर इंडिया के फेमस गाने "काटे नहीं कटते" पर शानदार डांस करते दिख रहे हैं। जहां हम डांस परफॉर्मेंस के अंत में होस्ट अर्जुन बिजलानी को फहमान और सुंबुल के ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड के बारे में चर्चा करते हुए वीडियो मे देख सकते हैं। 

अर्जुन बिजलानी जब रियलिटी शो में 'इमली' के टीवी सितारों से पूछते हैं कि क्या आप दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? तो दोनों शर्माने लगते है, पर उन्होंने इस तरह की कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है वह रिलेशनशिप में हैं। दोनों स्टार का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, इसी के बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के लिए दि गई लिंक पर क्लिक करें।

ये भी पढ़िए

Mika Di Vohti Update: शो के पहले ही दिन इस हसीना को दिल दे बैठे मीका सिंह, सिंगर का दिखा रोमांटिक अंदाज

Anupamaa 22 June 2022: किंजल के बच्चे की बची जान, बरखा की बातों में आकर अनुज करेगा अनुपमा को बच्चों से दूर?

शहनाज गिल ने दुल्हन के रूप में किया रैंप पर डेब्यू, शोस्टॉपर बनकर किया सिद्धू मूसेवाला के गाने पर डांस

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement