
फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने परिवार के साथ ब्लॉगिंग करने में लगी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटे आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी के साथ एक नया व्लॉग बनाया है। हाल ही में, पूरा परिवार चाट खाने के लिए बाहर निकला और एक चाट की दुकान पर जा पहुंचे जहां अमिताभ बच्चन, गोविंदा और ऐश्वर्या बच्चन जैसी हस्तियां चाट खाती हैं। अर्चना पूरन सिंह अपने बच्चों और पति के साथ चाट की दुकान पर जाती हैं। चाट का लुत्फ उठाते हुए दुकान के मालिक एक्ट्रेस को बताते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के घर में अभिषेक बच्चन की शादी के लिए चाट की दुकान लगाई थी।
बच्चन परिवार की पसंदीदा डिश का खुलासा
चाट स्टॉल के मालिक ने अर्चना के परिवार को यह भी बताया कि 'अमिताभ बच्चन साहब उनसे पार्सल मांगते हैं। वे मसाला पूरी खाते हैं। गोविंदा का पूरा परिवार यहीं खाता है।' अर्चना दुकानदार को चिढ़ाती हैं, 'आप हम जैसे छोटे लोगों को क्यों खिला रहे हैं? आप बड़े लोगों को खिलाते हैं।' दुकानदार ने और जानकारी देते हुए बताया, 'जया बच्चन सेव पूरी खाती हैं, अभिषेक रगड़ा पैटीस खाते हैं और ऐश्वर्या दही पूरी खाती हैं।'
अर्चना पूरन बनीं माधुरी दीक्षित
जब अर्चना ने मजाक में दुकानदार से पूछा कि वे अपनी दुकान का प्रमोशन करने के लिए उसे कितना पैसा देंगे तो उनके बेटे आयुष्मान कहते हैं, 'मां उन्हें हमारी जरूरत नहीं है। हर कोई पहले से ही उनसे ऑर्डर कर रहा है।' इसके बाद नया खुलासा होता है कि गोविंदा, अनिल कपूर और अक्षय कुमार का परिवार भी उन्हीं के यहां का चाट खाते हैं। जैसे ही परिवार दुकान से बाहर निकलने वाला था, दुकानदार ने अर्चना से उनका नाम पूछा तो उन्होंने मजाक में कहा कि वह माधुरी दीक्षित है। दुकानदार ने जवाब दिया, 'माधुरी दीक्षित को तो मैं सेव पूरी खिला के आया हूं।' अर्चना ने फिर अपना परिचय दिया और उन्हें कपिल शर्मा का शो देखने को कहा।
अर्चना पूरन का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह को आखिरी बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गेस्ट जज के तौर पर देखा गया था। इस शो में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और कई अन्य शामिल हैं।