Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अर्चना पूरन सिंह को हुआ भारी नुकसान, चैनल हो गया हैक, कहा- 'मुझे कोई नहीं रोक सकता'

अर्चना पूरन सिंह को हुआ भारी नुकसान, चैनल हो गया हैक, कहा- 'मुझे कोई नहीं रोक सकता'

अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बैड न्यूज दी है, जिसे सुन उनके फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है। कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की अर्चना का चैनल हैक हो गया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 15, 2024 8:11 IST, Updated : Dec 15, 2024 8:11 IST
archana puran singh
Image Source : INSTAGRAM अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह इंडस्ट्री की सबसे एक्टिव हस्तियों में से एक हैं। वह इन दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉगिंग करने की शुरुआत की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि यह अच्छे से शुरू नहीं हुआ है। दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका यूट्यूब चैनल 'आप का परिवार' शनिवार (14 दिसंबर) को रात 2 बजे हैक हो गया था और अभी तक कुछ भी ठीक नहीं हुआ है। इस चैनल के हैक होने के बाद उन्होंने अपना दुख व्यक्त किया है और फैंस का सपोर्ट मांगा है।

अर्चना पूरन सिंह का चैनल हुआ हैक

कॉमेडी शो की जज रह चुकीं अर्चना पूरन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एक्टिव हस्तियों में से एक हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हुआ क्या है। वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं, 'हाय दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और आप लोगों ने इतना सारा प्यार दिया है कि लाखों व्यूज आ गए कुछ ही घंटों में। लेकिन अफसोस, मुझे यहां कहना पड़ रहा है कि कल मेरा यूट्यूब चैनल हैक हो गया।'

अर्चना पूरन को लगा झटका

अर्चना पूरन ने आग बताया, 'रात करीब 2 बजे मेरे यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया है अभी तक हम लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है क्योंकि वो चैनल डिलीट हो गया है।' उन्होंने आगे कहा, 'खुश भी हूं और दुखी भी हूं। खुश इसलिए क्योंकि आप लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है और दुख इस बात का कि कुछ अच्छा होने से पहले बुरा हो गया। मुझे पता है आपको भी झटका लगा होगा। मेरे कुछ ही घंटों में लाखों फॉलोअर्स हो गए थे पर अब हमारी मेहनत का नुकसान हो गया। मुझे कोई नहीं रोक सकता आपके साथ मस्ती करने से।' 

परिवार संग कमबैक करेंगी अर्चना पूरन

वीडियो शेयर करते हुए अर्चना पूरन ने कैप्शन में अर्चना ने लिखा, 'मेरा यूट्यूब चैनल कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया करती हूं। लव यू! चैनल एक या दो दिन में वापस शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा। मैं आप सभी को अपडेट देती रहूंगी।' एक्ट्रेस ने बताया कि वह उनके परिवार के साथ जल्द ही फिर से धमाकेदार वापसी करते नजर आने वाली हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement