Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15 : सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के लिए ये अभिनेत्री थी पहली पसंद, खुद अभिनेता ने किया खुलासा

Bigg Boss 15 : सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के लिए ये अभिनेत्री थी पहली पसंद, खुद अभिनेता ने किया खुलासा

'सुल्तान' फिल्म के लिए अनुष्का से पहले मृणाल में भी ऑडिशन दिया था। जिसके बाद मृणाल, सलमान खान मे मिलने उनके फार्महाउस पहुंची थी।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : January 08, 2022 16:51 IST
Anushka Sharma was not the first choice for the film Sultan
Image Source : INSTAGRAM/ MRUNALTHAKUR/ SHIV_RAABTA Anushka Sharma was not the first choice for the film Sultan  

Highlights

  • बिग बॉस के वीकेंड के वार एपिसोड में बतौर मेहमान शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर नजर आए।
  • वीकेंड के वार एपिसोड में हर हफ्ते कई हस्तियां बतौर मेहमान नजर आते हैं।

टेलीविजन के सबसे चर्चित और फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' फिनाले के करीब है। ऐसे में शो में बचे सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी तक इस सीजन में राखी सावंत के अलावा शो के अन्य फाइनलिस्ट के नाम तय नहीं हो पाया है। बिग बॉस घरवालों को लगातार मौके भी दे रहे हैं लेकिन कंटेस्टेंट्स सारे मौके गवां दे रहे हैं। बीते हफ्ते शो में काफी बवाल देखने को मिला। ऐसे में बीते हफ्ते हुए सभी हंगामे का हिसाब- किताब करने हर वीकेंड की तरह इस वीकेंड भी शो के होस्ट सलमान खान घरवालों की क्लास लगाने पहुंचे।

हर बार की तरह इस बार सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में बतौर मेहमान शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर नजर आएं। दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान शाहिद और मृणाल सलमान खान के साथ मिलकर खूब मस्ती भी की। वीकेंड का वार एपिसोड में हर हफ्ते कई हस्तियां बतौर मेहमान नजर आते हैं।

इस बीच सलमान खान ने मृणाल ठाकुर को लेकर एक दिलचस्प खुलासा भी किया। अभिनेता ने बताया कि 'मृणाल मुझसे मिलने आईं थीं, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर उन्हें लेकर आए थे। लेकिन वह उस समय पहलवान की तरह नहीं लग रही थी। हालाकि,अनुष्का भी पहलवान जैसी नहीं दिखती थीं।' इसके बाद मृणाल ने कहा, 'शाहिद मैं आपको बता दूं, मैंने उस समय अपना वजन बहुत ज्यादा घटा लिया था।'  

 'सुल्तान' फिल्म के लिए अनुष्का से पहले मृणाल में भी ऑडिशन दिया था। जिसके बाद  मृणाल, सलमान खान मे मिलने उनके फार्महाउस पहुंची थी। लेकिन बाद में यह रोल अनुष्का शर्मा को मिल गया।

आपको बता दें, जब फिल्म 'सुल्तान' रिलीज हुई थी तब मृणाल जी टीवी का फेमस सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में काम कर रही थीं। 2016 में उन्होंने सीरियल छोड़ दिया। इसके बाद मृणाल ने लव सोनिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

Bigg boss 15: भाई उमर रियाज के लिए आसिम रियाज ने बनाया गाना, जानिए कब रिलीज होगा 'तेरा भाई'

विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी शादी के 7 साल बाद कानूनी रूप से हुए अलग

बिग बॉस 15 : खाना चुराने पर राखी सावंत ने अभिजीत बिचुकले पर फेंका पानी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement