Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa: अनुपमा से बदला लेगी पाखी, पुलिस की गिरफ्त में आए दोषियों को देख आपा खोएगी डिंपल

Anupamaa: अनुपमा से बदला लेगी पाखी, पुलिस की गिरफ्त में आए दोषियों को देख आपा खोएगी डिंपल

'Anupamaa' शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनाने के लिए मेकर्स लगातार नए-नए ट्विस्ट और टर्न ला रहे हैं। कैब वाले की बदतमीजी का शिकार हुई पाखी अब इस घटना के लिए अनुपमा को दोषी ठहराएगी।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Nov 30, 2022 10:34 IST, Updated : Nov 30, 2022 10:34 IST
Anupama Upcoming twist
Image Source : TWITTER अनुपमा अपकमिंग एपिसोड लेटेस्ट अपडेट

Anupamaa 30 November Episode: टीवी सीरियल 'Anupamaa' में आए गजब ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कहानी पाखी की शादी के बाद से बिल्कुल ही बदल चुकी है। डिंपल के कारण शाह परिवार और कपाड़िया परिवार के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। डिंपल से शुरू हुआ सारा ड्रामा अब वनराज और अनुपमा के बीच लड़ाई का कारण बन रहा है। अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाएगा और कहेगा की उनका डिंपल के दोषियों के खिलाफ शिकायत करना गलत है क्योंकि इससे खतरा हम लोगों को है और पुलिस दोषियों को पकड़ना ही नहीं चाहती है।

यह भी पढ़ें: TMKOC: 'तारक मेहता' बनकर लौटने वाले हैं Shailesh Lodha! सीरियल के डायरेक्टर ने शेयर की Photo

ऐसे में हमेशा की तरह अनुपमा गलत के खिलाफ अकेली ही आवाज उठाती है और कहती है कि चाहे कुछ हो जाए वो डिंपल के दोषियों को सजा दिलवाकर रहेगी और इसके लिए अनुज ने पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारियों से भी बात की है। इसी बीच अनुपमा के पास पुलिस स्टेशन से कॉल आती है और वह सुनकर शाह हाउस से निकल जाएगी। वहीं दूसरी तरह डिंपल इन सब का दोषी खुद को मानते हुए कपाड़िया परिवार से भागने की कोशिश करती है लेकिन अनुपमा और अनुज उसे पकड़ लेते हैं। वह डिंपल को समझाते हैं और बताते हैं कि उसके दोषियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

मां बनने वाली हैं Rubina dilaik? क्लीनिक के बाहर आईं नजर

सीरियल में डिंपल को खुश करने के लिए अनुपमा गाना गाती है और सबके साथ मिलकर डांस भी करती है। अपकमिंग एपिसोड में डिंपल की पुलिस स्टेशन में दोषियों के साथ मुलाकात दिखाई जाएगी, दोषियों को देखने के बाद डिंपल को गुस्सा आएगा और वो उन्हें पुलिस के सामने जोरदार तमाचा लगाएगी। 

https://www.instagram.com/p/ClkVcKkvbIG/

दूसरी तरफ पाखी एक बार फिर अनुपमा से नाराज दिखेगी। वह कहती है कि उसकी मां की वजह से ही सब कुछ हुआ है न अनुपमा उसे घर से बाहर निकालती और न ही उसे कैब बुक करनी पड़ती। पाखी को लगता है कि उसकी मां अनुपमा चाहती है कि वह घर के काम करे जैसा कि अनुपमा ने शादी के बाद 26 साल तक मेड बनकर किया है। पाखी अब अनुपमा को अपने साथ हो रही हर एक हरकत के लिए दोषी मानती है उससे बदला लेना चाहती है। 

Kriti Sanon को-स्टार प्रभास को कर रही हैं डेट! अफवाहों पर एक्ट्रेस बोलीं- हमारा 'भेड़िया' थोड़ा वाइल्ड हो गया था

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement