Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa Upcoming Twits: पाखी विवाद के कारण अनुज का फूटा अनुपमा पर गुस्सा, दे दी साफ चेतावनी

Anupamaa Upcoming Twits: पाखी विवाद के कारण अनुज का फूटा अनुपमा पर गुस्सा, दे दी साफ चेतावनी

Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में अब अनुज और अनुपमा का रिश्ता ही खतरे में नजर आ रहा है। अनुज का ऐसा रूप देखकर दर्शकों को भी खुद पर यकीन नहीं होगा।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Dec 21, 2022 15:01 IST, Updated : Dec 21, 2022 15:01 IST
anupama spoiler alert
Image Source : HOTSTAR anupama spoiler alert

Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' बीते 2 साल से टीआरपी लिस्ट में राज कर रहा है। शो में लोगों को हर दिन कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हाल ही में किंजल और तोषू की शादी टूटने से बची, फिर पाखी ने अधिक से भागकर शादी कर ली। इसके बाद पाखी और अधिक का झगड़ा इन दिनों कहानी का मुख्य विषय है। अनुपमा इसी सब में उलझी नजर आती है। वह परिवार और पति पर ध्यान नहीं दे रही। लेकिन आज आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज ने अनुपमा को सीधे तौर पर चेतावनी दे दी है। 

पाखी को मिला दूसरा मौका 

आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा जब पाखी को खोजने निकलेगी तो उसे वह सड़क पर लेटी रोती हुई मिलेगी। जिसके बाद अनुपमा उसे लेकर आएगी और समझाएगी। इसके बाद अधिक आएगा। पाखी पूरे परिवार के सदस्यों से एक-एक करके हाथ जोड़कर माफी मांगेगी। साथ ही वह अधिक से भी अपनी शादी को एक आखिरी मौका देने की बात कहेगी। वह कहेगी कि अगर अब उससे गलती हो तो अधिक उससे तुरंत तलाक ले सकता है। पाखी को रोते देख अधिक का दिल पिघल जाएगा। वह उसे एक मौका दे देगा।  

अनुपमा की इस बात से तंग आया अनुज

लेकिन शो के अंत में हम देखेंगे कि अनुज अब अनुपमा की इस महानता से तंग आ चुका है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से उसके और छोटी अनु के लिए वक्त मांगेगा। वह अनुपमा से कहेगा कि मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी अनुपमा की परछाईं बने, अनुपमा नहीं। इसके साथ ही अनुज अनुपमा से कहता है कि छोटी अनु को हमारा वक्त चाहिए, खासकर तुम्हारा। यह सुनकर अनुपमा के दिमाग में पाखी और छोटी अनु के चेहरे घूमने लगते हैं। 

प्रियंका चौधरी को देनी पड़ेगी अग्नि परीक्षा, चुनना होगा पैसा या दोस्ती

तो अब देखना ये होगा कि आगे अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर शाह परिवार के विवादों का क्या असर होता है। क्योंकि अब कहानी उस ओर जाती दिख रही है, जिसे कोई भी दर्शक देखना नहीं चाहता। जी हां, इसमें कोई शक नहीं कि कोई भी फैन अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर कोई बुरा असर देखना पसंद नहीं करेगा। 

'सर्कस' के नए गाने ने आते ही मचाया धमाल, रणवीर सिंह ने जैकलिन और पूजा हेगड़े के संग की 'आशिकी'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement