Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa को डांसर बनाने नहीं इस काम के लिए अमेरिका ले जा रही थीं गुरु मां? सच जानकर होंगे रोंगटे खड़े

Anupamaa को डांसर बनाने नहीं इस काम के लिए अमेरिका ले जा रही थीं गुरु मां? सच जानकर होंगे रोंगटे खड़े

Anupamaa's Guru Maa truth: 'अनुपमा' एक बार फिर अपने सपनों की कुर्बानी देकर परिवार के पास आने वाली है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैंस गुरु मां को लेकर अलग ही कयास लगा रहे हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jul 13, 2023 12:49 IST, Updated : Jul 13, 2023 12:51 IST
Anupamaa
Image Source : INSTAGRAM Anupamaa

Anupamaa's Guru Maa truth: रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में बीते दिनों से यही उलझन जारी थी कि आखिर माया की मौत के बाद अनुपमा अमेरिका जाएगी या नहीं। शो में बीते 5 दिन से 12 घंटे ही चल रहे हैं। जिसमें अनुपमा की उलझन दर्शकों के सामने है, एक ओर छोटी अनु दर्द से तड़प रही है, दूसरी ओर गुरु मां किसी भी हाल में अनुपमा को अमेरिका लेकर जाना चाहती हैं। वहीं हाल ही में प्रोमो आया कि अनुपमा अब सब छोड़कर कपाड़िया हाउस आने वाली है। जिसके बाद मालती देवी उसे थप्पड़ मारेंगी और धमकी देंगी। अब इस प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर अनुपमा के फैंस अपनी नई थ्योरी लेकर आए हैं। उनका मानना है कि मालती देवी अमेरिका में कुछ अलग ही प्लान था। आइए जानते हैं क्या बोल रहे अनुपमा के फैंस...

गुरु मां बनाने वाली थी अनुपमा को नौकर?

जिस तरह से प्रोमो में मालती देवी अनुपमा को थप्पड़ मारती और उसे बर्बाद करने की धमकी देती नजर आ रही हैं। उसे देखकर लोगों के दिमाग में शक आ गया है कि मालती देवी के इरादे अनुपमा को डांसर बनाने की जगह कुछ और ही थे। क्या वह उसे अमेरिका ले जाकर स्लेव बनाने वाली थीं? 

एक यूजर ने लिखा है, 'मालती देवी ऐसी बिहेव क्यों कर रही हैं, जैसे उनका कोई सीक्रेट अजेंडा है?' इसे रीट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि अनुपमा को अमेरिका ले जाने के लिए मालती देवी का एक छिपा हुआ एजेंडा है, जिसका उसकी प्रतिभा से कोई लेना-देना नहीं है!'   

कुछ ने बताया गुरु मां को जेलर 

वहीं कुछ लोग गुरु मां के इस गुस्से पर उनका मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई ट्वीट सामने आए है जिनमें एक्ट्रेस अपरा मेहता को कोई जेलर बता रहा है तो कोई खूंखार विलेन। तो अब देखना ये होगा कि आखिर गुरु मां का सच क्या है। इसका जवाब सिर्फ मेकर्स के पास ही मिलेगा। 

Debina Bonnerjee का प्रेगनेंसी के बाद बढ़ा वजन, लोगों ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दिमाग हिला देंगी ये क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement