Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa: तोषू लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग, अनुज के करीब आईं माया

Anupamaa: तोषू लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग, अनुज के करीब आईं माया

Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में दिखाई देगा कि माया अनुज के करीब आएगी, जिसे देखकर अनुपमा को काफी जलन होगी।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Feb 09, 2023 10:53 IST, Updated : Feb 09, 2023 11:37 IST
twitter
Image Source : TWITTER Anupamaa

स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'Anupamaa' की कहानी में माया की एंट्री के बाद से ज्यादा मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस को काफी अच्छे लग रहे हैं। हमें इस सीरियल में कुछ न कुछ रोज नया देखने को मिलता है। हाल ही में दिखाया जा रहा है कि तोषू जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वहीं जिस कारण माया अनुपमा के और करीब नजर आते दिख रही है। 

Rakhi Sawant: पहले से शादीशुदा हैं राखी सावंत के पति आदिल खान, भाई ने किया बड़ा खुलासा

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा का बेटा तोषू आईसीयू में भर्ती है। देख के लग रहा है कि अनुपमा अपने दो बच्चे तोषू छोटी अनु और साथ ही साथ पति अनुज से हाथ धो बैठेगी। अनुपमा और वनराज को डॉक्टर बताएंगी कि तोषू को लकवा का अटैक आया है। बता दें तोषू को वनराज ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी, जिसके बाद तोषू सड़क पर गिर गया था। तोषू की ऐसी हालत देखकर अनुपमा को काफी पछतावा होता है। साथ ही अनुपमा सोचती है कि अगर मैं तोषू के बिजनेस में मदद करती है आज तोषू की हालत नहीं होती। 

Naagin 7 Promo: Archana Gautam नहीं बल्कि बिग-बॉस की ये कंटेस्टेंट नागिन के प्रोमो में आईं नजर, देखकर आप भी हो जाएंगे Shock

छोटी अनु माया को जिद्द करके अपने स्कूल लेकर जाती है। वहीं अनुपमा माया को अनुज के साथ कार में बैठे देख लेती है। अनुज के साथ माया को देखकर अनुपमा को काफी जलन होती है। माया के साथ अनुज को देखने के बाद भी बरखा और आग में घी डालने का काम करती है और अनुपमा को बोलती है कि कहती है कि यहां हमारे साथ-साथ माया भी मौजूद है। बरखा बताती है कि कपाड़िया हाउस में चल क्या रहा है और उसे समय रहते आंख खोलने की जरूरत है। फिर अनुपमा अनुज को फोन करती है और फूट-फूटकर रोने लगती है। छोटी अनु अपने ड्राइंग में माया, अनुज और अनुपमा तीनों की तस्वीर बनाती है, लेकिन अनुज वहां से माया को हटा देता है, लेकिन  फिर माया अनुपमा को हटाकर अनुज और माया की तस्वीर रखती है। इन सभी को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही माया अनुज को और करीब आ जाएगी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail