Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa के 'तोषू' को नहीं आई चार रात तक नींद, जानिए शूटिंग के बाद क्यों निकले आंसू

Anupamaa के 'तोषू' को नहीं आई चार रात तक नींद, जानिए शूटिंग के बाद क्यों निकले आंसू

Ashish Mehrotra on Anupama: इन दिनों टीवी शो 'अनुपमा' में पारितोष या तोषू के अफेयर पर बवाल चल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन की शूटिंग के बाद 'तोषू' यानी आशीष महरोत्रा सेट पर रोने लगे थे।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 17, 2022 8:03 IST, Updated : Sep 17, 2022 8:03 IST
Anupamaa Toshu AKA Ashish Mehrotra
Image Source : TWITTER_ANUPAMAAFANS Anupamaa Toshu AKA Ashish Mehrotra

Highlights

  • 4 रात तक सोए नहीं आशीष
  • ऑन स्क्रीन मां ने दिया सहारा
  • सेट पर लगे थे रोने

Toshu AKA Ashish Mehrotra on Anupamaa: TRP लिस्ट पर टॉप पर बने रहने के लिए टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के मेकर्स जी जान से मेहनत कर रहे हैं। इसलिए इन दिनों शो में पारितोष के अफेयर का ट्रैक चल रहा है। टीवी शो 'अनुपमा' में पारितोष या तोषू के अफेयर पर बवाल चल रहा है। सारे दर्शक पारितोष यानी एक्टर आशीष महरोत्रा (Toshu AKA Ashish Mehrotra) के किरदार की बुराई लेकिन एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन की शूटिंग के बाद 'तोषू' यानी आशीष महरोत्रा सेट पर रोने लगे थे। 

4 रात तक सोए नहीं आशीष 

बीते दिनों से 'अनुपमा' (Anupamaa) में पारितोष और किंजल की बेटी के नामकरण की रस्म का सीन चल रहा है। इसी बीच सबके सामने अनुपमा अपने बेटे के अफेयर का पर्दाफाश करती है। शाह और कपाड़िया परिवार के साथ राखी दवे भी वहां मौजूद हैं। इसके बाद आज यानी शनिवार के एपिसोड में हम देखेंगे कि वनराज ने तोषू को घर से बाहर निकाल दिया है। जिसके बाद तोषू ने अनुपमा से बदला लेने की ठान ली है। वहीं तोषू का किरदार निभाने वाले एक्टर आशीष महरोत्रा ने खुलासा किया है कि कहानी के पड़ाव के कारण वह 4 रात तक सो नहीं पाए। वह अपने किरदार के निगेटिव रवैये के कारण वह परेशान थे। साथ वह अपनी इमेज को लेकर भी चिंतित थे। 

ऑन स्क्रीन मां ने दिया सहारा 

हाल ही में एक बातचीत में आशीष ने बताया कि उनकी इस परेशानी में किसी और नहीं बल्कि उनकी ऑन स्क्रीन मां 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने उन्हें कुछ खास सलाह दी। आगे कहते हैं, 'रुपाली मैम ने मुझसे कहा कि ये मुश्किल भरा सीन है। परफॉर्मेंस के लिहाज से ये मुश्किल है या नहीं ये दूसरी बात है। आपको ईमानदारी और पूरे विश्वास के साथ करना होगा। आपको खुद पर विश्वास करना होगा। मुझमें ये कोई भी चीज नहीं थी।'

सेट पर लगे थे रोने

इस बातचीत में आगे आशीष ने बताया कि उन्होंने प्रोमो को किसी तरह से पूरा शूट किया, वह बोले, 'मैं प्रोमो शूट करने के लिए तैयार हो गया क्योंकि मेकर्स के पास सभी सवालों का जवाब था। वह मुझसे शूट करवाना चाहते थे। मुझे याद है कि मैं सेट पर रोने लगा था।' 

Anupamaa Twist: ज़ोरदार तमाचे और करारी फटकार के बाद तोषू को घर से धक्के देकर बाहर करेगा वनराज, किंजल को मिलेगा सबका साथ

Goodbye Song: फिल्म 'गुडबाय’ का 'द हिक’ सॉन्ग हुआ रिलीज़, नशे में डांस फ्लोर पर रश्मिका मंदाना ने गिरायी बिजली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement