Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa Spoiler : अनुपमा पर बरसेगा वनराज के गुस्से का कहर, क्या राखी दवे की साजिश होगी कामयाब?

Anupamaa Spoiler : अनुपमा पर बरसेगा वनराज के गुस्से का कहर, क्या राखी दवे की साजिश होगी कामयाब?

सीरियल 'अनुपमा' में फिलहाल खुशियों का माहौल बना हुआ है। किंजल की गोदभराई की रस्म जारी है। एक तरफ सभी खुशी मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राखी दवे अपनी नई साजिश को अंजाम दे रही हैं।

Written By: Sweety Gaur @@sweety_gaur
Published : Jun 30, 2022 9:28 IST, Updated : Jun 30, 2022 10:20 IST
Anupamaa Spoiler
Image Source : TWITTER Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler : सीरियल 'अनुपमा' लगातार फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। सीरियल की हर अपडेट के लिए ऑडियंस दिल थामें इंतज़ार करती रहती है। तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स की पूरी अपडेट। सीरियल में फिलहाल किंजल की गोदभराई की रस्म चल रही है। अनुपमा अपनी बहु की गोदभराई को हर तरीके से खास बनाने में लगी है। साथ ही अनुपमा के दिल में एक डर भी है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए।  

वहीं राखी दवे और बरखा बस इंतज़ार में बैठे हैं कि वो कब सबकी खुशियों पर पानी फेरें। एक तरफ पूरा परिवार किंजल और उसके आने वाले बच्चे को दुआएं दे रहा है। वहीं राखी दवे वनराज के गुस्से को हवा दे रही है। दरअसल अपनी बहु को देखने के लिए वनराज अपनी बा को कॉल वीडियो कॉल करता है। वहीं राखी दवे फोन लेकर बातों में मिर्च-मसाला लगाकर वनराज के सामने पैश करती है। 

वनराज का गुस्सा उसके चेहरे पर साफ नजर आता है। लेकिन वो ज़हर के घूंट पीकर फोन काट देता है। वनराज अनुज को सारी रस्में करता देख बिल्कुल खुश नहीं है। उसके दिल में ये डर घर चुका है कि वो उनसे उनके बच्चों को दूर कर देगा। साथ ही आने वाले बच्चे के साथ भी अपना रिश्ता मजबूत कर लेगा।

दूसरी तरफ किंजल अनुपमा से कहती है कि वो उनकी तरह मां बनना चाहती है। ये सुनकर राखी दवे की जलन उनके चेहरे पर साफ नजर आती है। ऐसे में अब राखी दवे अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए अपनी नई चाल चलने वाली है। ताकि वनराज गुस्से से पागल हो उठे और सभी चीज़ों के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहरा दे। 

ये भी पढ़िए

TRP List Top Tv Show: इस शो ने दिखाया TRP लिस्ट में दम, जानिए क्या हुआ Anupamaa का हाल

Rakhi Sawant Video: आलिया की प्रेग्नेंसी के बाद मां बनने के लिए बेकरार हुईं राखी सावंत, बोलीं- मैं कब होऊंगी...

Naagin 6 के सेट पर आ धमका असली नाग, एकता कपूर के शो में मारी धमाकेदार एंट्री!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement