Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सबके सामने अनुज ने किया अनुपमा को किस, तिपेश और डिंपी के बीच दिखेगा गजब का ट्विस्ट

सबके सामने अनुज ने किया अनुपमा को किस, तिपेश और डिंपी के बीच दिखेगा गजब का ट्विस्ट

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों कई जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इसी बीच आने वाले एपिसोड में भी आपको काफी कुछ एंटरटेनिंग देखने को मिलने वाला है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Nov 04, 2023 10:30 IST, Updated : Nov 04, 2023 10:30 IST
Anupamaa
Image Source : DESIGN अनुपमा को सबके बीच किस करेगा अनुज

'अनुपमा' दर्शकों के सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है। हालांकि बीते कुछ समय से ये शो टीआरपी में नीचे जा रहा है, जिसकी वजह से मेकर्स आए दिन शो में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों शो में देखा गया था कि अनुपमा और अनुज की जिंदगी में तिपेश की एंट्री होती है, जिसे डिंपी बिल्कुल पंसद नहीं करती है और उसे खूब-खरी खोटी सुना देती हैं। 

आने वाला एपिसोड होगा काफी दिलचस्प

वहीं आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि तिपेश डिंपी को जवाब देने के लिए शाह हाउस जाएंगे। यहां पर डिंपी से पहले उनका मुकाबला अनुपमा से होगा। अब शो का ये सीन काफी दिलचस्प होने वाला है, जिसे देखने में दर्शकों को मजा भी डबल आने वाला है। 

सबके सामने अनुज ने किया अनुपमा के साथ रोमांस 

वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज अनुपमा को चैलेंज करता है कि वह सबके सामने उनके साथ रोमांस करेगा। इसके बाद दोनों ही परिवार वालों के बीच डांस करते हैं। तभी अनुज अनुपमा को रोमांस याद दिला देता है। तभी घर की सारी लाइट्स बंद हो जाती हैं। इस मौके पर अनुज अनुपमा को किस करता है और फिर लाइट्स भी जल जाती हैं। डांस परफॉर्मेंस से बाद अनुपमा किचन में चली जाती है। तभी यहां पर खिड़की के सहारे तिपेश घर में घूसने की कोशिश करता है और तभी अनुपमा उसे देख लेती हैं। 

तिपेश को देखकर डिंपी को आया गुस्सा

इसके बाद सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा और तिपेश किचन एरिया में ही बात करने लगते हैं। अनुपमा को तिपेश की आदतें समर की याद दिला देती हैं। तभी तिपेश अनुपमा को बताता है कि वह डिंपी से मिलने आया था। इसके बाद अनुपमा के कहने पर तिपेश शाह हाउस का फंक्शन ज्वाइन करता है। यहां तिपेश को देखकर डिंपी गुस्सा हो जाती है। तभी तिपेश अनुपमा से डांस करने के लिए कहता है। दोनों शानदार डांस करते हैं। आखिर में अनुपमा तिपेश को डांस अकेडमी ज्वाइन करने का ऑफर देती है। ये बात सुन डिंपी की आंखें फटी रह जाती हैं, लेकिन तिपेश इस ऑफर पर हां बोल देता है।

 

 

पवन सिंह की 'हर-हर गंगे' का तहलका जारी, यूपी-बिहार में फिल्म मचा रहा खूब धमाल

इरा खान की प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरू, आमिर खान बेटी के 'केलवन' सेरमनी में नहीं हुए शामिल

शाहरुख खान के बर्थडे बैश से सामने आई श्लोका की तस्वीरें, शॉर्ट ड्रेस में छाई अंबानी की बड़ी बहू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement