Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa SHOCKING twist: किंजल के सामने आया तोषु के अफेयर का सच, सुसाइड करेगी अनुपमा की बहू!

Anupamaa SHOCKING twist: किंजल के सामने आया तोषु के अफेयर का सच, सुसाइड करेगी अनुपमा की बहू!

Anupamaa SHOCKING upcoming twist: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, किंजल को तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल जाएगा और वो ये सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।

Written By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Sep 13, 2022 21:34 IST, Updated : Sep 13, 2022 21:38 IST
Anupamaa SHOCKING upcoming twist
Image Source : INSTAGRAM Anupamaa SHOCKING upcoming twist

Highlights

  • स्टार प्लस पर प्रसारित होता है 'अनुपमा'
  • 2 अक्टूबर से हफ्ते के सातों दिन देख सकेंगे 'अनुपमा'

Anupamaa SHOCKING upcoming twist: टीवी सीरियल अनुपमा अपने ट्विस्ट्स और टर्न्स की वजह से फैंस का पसंदीदा शो है, ये शो हर बार कुछ ऐसा लेकर आता है जो फैंस को इम्प्रेस कर जाता है। फिलहाल मेकर्स ने टीआरपी बढ़ाने के लिए शो में दिखाया है कि किंजल की प्रेग्नेंसी की वजह से तोषु शारीरिक जरूरत के लिए बाहर गर्लफ्रेंड बना लेता है, जब इसकी सच्चाई उसकी मां अनुपमा को पता चलती है तो वो बहुत गुस्सा होती है। अनुपमा बेटे तोषु को कमरे में ले जाती है और वहां तोषु ये बात स्वीकार करता है कि उसके जीवन में एक लड़की है, तोषु बताता है कि वो उस लड़की से प्यार नहीं करता है। उसके साथ कोई इमोशनल रिश्ता नहीं है लेकिन वो शारीरिक जरूरत के लिए उसके साथ टाइमपास कर रहा है, ये सुनते ही अनुपमा का पारा चढ़ जाता है, वो तोषु से बहुत नाराज होती है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और सवि रखेंगी चव्हाण हाउस में कदम, पाखी के उड़ेंगे होश

तोषु की बातें सुनकर अनुपमा रोने लगती है और उसे अपने ही बेटे से घृणा महसूस करती है। वह अपनी मां से कहता है कि वो किंजल को उस लड़की के लिए नहीं छोड़ेगा, लेकिन वो बहुत नाराज होती है। अनुपमा उससे पूछती है कि अगर यही किंजल ने किया होता तो वो क्या करता? इस पर तोशु कहता है कि वो या तो किंजल को मार देता या खुद मर जाता। अनुपमा ये सारी बातें किंजल को बताना चाहती है लेकिन राखी उसे कसम देती है कि उसे अपने बच्चों का घर नहीं तोड़ना चाहिए। हालांकि अनुपमा कहती है कि वो अपनी बहू के साथ धोखा नहीं कर सकती है।

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर कहा 'आई एम सॉरी', लोग बोले- आ गई लाइन पर

कहते हैं न सच्चाई लाख छुपा लो वो एक न एक दिन सामने आ ही जाती है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में किंजल को तोषु के अफेयर के बारे में पता चल जाएगा। वो ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाती है और सुसाइड करने की कोशिश करती है। अब आगे क्या होगा ये तो हमें आने वाले वक्त में पता चलेगा। 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई-जगताप की नजदीकी देख विराट को होगी जलन, आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट

शिवांगी जोशी 'अनुपमा' का हिस्सा बनेंगी या नहीं? अफवाहों पर आया मेकर राजन शाही का बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail