Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa की माया मौत के बाद जन्मदिन मनाते आईं नजर, शेयर की तस्वीरें

Anupamaa की माया मौत के बाद जन्मदिन मनाते आईं नजर, शेयर की तस्वीरें

अनुपमा शो में माया का किरदार निभाने वाली छवि पांडे आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। माया को फैंस काफी मिस कर रहे हैं, उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी जन्मदिन की तस्वीरें पोस्ट की हैं,जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jul 18, 2023 8:29 IST, Updated : Jul 18, 2023 8:30 IST
twitter
Image Source : TWITTER Anupamaa

अनुपमा के आगामी एपिसोड में दर्शकों को एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलने वाला है। 'अनुपमा' शो को देखना फैंस काफी पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में बने रहता है। इस शो के कारण इसके कास्ट की काफी फैन फॉलोइंग है। हर दिन इस शो में मजेदार ट्विस्ट दिखाए जाते हैं, जिसे फैंस भी देखना पसंद करते हैं। इस शो में माया का किरदार निभाने वाली छवि पांडे काफी फेमस हुई थी। 

Ranveer Singh ने शेयर की शर्टलेस हॉट फोटो, फैंस को दिखाया अपना 'रॉकी' अंदाज

फैंस दे रहे बधाई

कुछ दिन पहले ही शो से माया के किरदार को खत्म कर दिया गया है। दिखाया गया था कि माया की सड़क हादसे में मौत हो जाती है। माया को फैंस काफी मिस कर रहे हैं। वहीं छवि आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की अब ये फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद फैंस छवि को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा-जन्मदिन मुबारक हो मैया मैम। मैं अनुपमा केवल आपके लिए देख रहा था, मुझे आपका माया किरदार बहुत पसंद है, मेरी ओर से बहुत सारा प्यार। वहीं एक ने कहा- जन्मदिन मुबारक हो छवि मैम। अनुपमा में माया का आपका किरदार हमेशा याद रहेगा या आपने जो विलेन बनके एक्टिंग की वाह। शानदार। जन्मदिन मुबारक हो मेरी हमेशा से पसंदीदा। जन्मदिन मुबारक हो तुम अपने जीवन में केवल सर्वश्रेष्ठ की हकदार हो, यही मेरी तुम्हारे लिए कामना है प्यारी, हमेशा खुश और स्वस्थ रहो, एक सुपरस्टार की तरह चमकती रहो, अपने दिन का आनंद लो। फैंस माया को वापस शो में देखने की मांग कर रहे हैं। 

Anupamaa सिर्फ छोटी अनु ही नहीं इस कारण से भी नहीं गई अमेरिका, बड़ा सच आया सामने

What Jhumka पर रणवीर-आलिया का ये वीडियो देख आप भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी, करण जौहर हुए शॉक्ड

अनुपमा को मालती देवी करेगी बर्बाद

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में दिखाया जा रहा है कि गुरु मां कपाड़िया हाउस आ गई है। उस दौरान शाह परिवार भी वहीं पर मौजूद है। अनुपमा गुरु मां को देखते ही उनसे माफी मांगने लगती, लेकिन मालती देवी अनुपमा को जोरदार थप्पड़ मारती है। अनुपमा को थप्पड़ लगते ही घरवाले भड़क जाते हैं, लेकिन अनुपमा लगातार मालती देवी से माफी मांगती है। साथ ही मालती देवी अनुपमा को बर्बाद करने के लिए बोलती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement