Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa की माया सरकारी नौकरी छोड़ शो में कर रही विलेन की एक्टिंग, जानिए क्यों लिया ये फैसला

Anupamaa की माया सरकारी नौकरी छोड़ शो में कर रही विलेन की एक्टिंग, जानिए क्यों लिया ये फैसला

‘अनुपमा’ में माया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस छवि पांडे बिहार की सरकारी नौकरी को ठुकरा कर एक्टिंग कर रही हैं। आइए जानतें हैं उनके बारे में कुछ बातें।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jun 20, 2023 6:00 IST, Updated : Jun 20, 2023 6:00 IST
hotstar
Image Source : HOTSTAR Anupamaa की माया

रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। 'अनुपमा' में हमें हर रोज मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। हाल ही में शो में दिखाया जा रहा है कि समर की शादी हो गई है, जिसके बाद काफी हंगामा हो रहा है। इस शो में माया यानि अनुपमा की सौतन विलेन का किरदार निभा रही हैं। जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। 

Shah Rukh Khan लॉन्च करेंगे 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर, जानिए क्या है बड़ा कनेक्शन

ऐसे मिली थी सरकारी नौकरी

छवि पांडे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। बता दें वह ‘बंधन’, ‘एक बूंद इश्क’, ‘ये है आशिकी’, ‘सिलसिला प्यार का’ और ‘काल भैरव रहस्य’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। आपको बता दें छवि पांडे टीवी शोज में काम करने के लिए अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी। वह बिहार से मुंबई सिंगर बनने का सपना लेकर गई थी। बता दें वह एक बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ डांसर भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वह एक बार गाना गा रही थी तभी राजद के नेता लालू प्रसाद यादव ने देखा तो वह उनके गाने से बहुत खुश हुए थे और उन्हें सरकारी नौकरी दिला दी थी। छवि के साथ-साथ उनके पिता का भी सपना था कि उनकी बेटी सिंगर बने। 

इंतजार हुआ खत्म! इस दिन रिलीज होगी SCAM 2003- The Telgi Story, हर्षद मेहता की कहानी की तरह होगी हिट?

शो में ड्रामा जारी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में हाल ही के एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि डिंपी शादी के बाद भी ठीक हरकत नहीं कर रही है। वनराज के लाख समझाने के बाद भी उसकी हरकते बाज नहीं आती है। वह पाखी के साथ-साथ अनुपमा और सभी घरवालों को बुरा-बुरा बोलती है, जिस कारण सभी को काफी तकलीफ होती है। डिंपी बा को भी नहीं छोड़ती है बा को घर की सारी मुसीबतों की जड़ बताती है। डिंपल की बात पर वनराज भड़क जाता है और समर व डिंपल को शाह हाउस से जाने के लिए कहता है। लेकिन डिंपी शाह हाउस छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement