Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa New Promo: जब होगा अनुपमा और अनुज का आमना-सामना तब क्या होगा? नए प्रोमो ने बढ़ाई दर्शकों की बेचैनी

Anupamaa New Promo: जब होगा अनुपमा और अनुज का आमना-सामना तब क्या होगा? नए प्रोमो ने बढ़ाई दर्शकों की बेचैनी

Anupamaa New Promo: टीवी शो 'अनुपमा' का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस वीडियो में कुछ ऐसा है जिसे देखकर #MaAn फैंस की धड़कनों की रफ्तार बढ़ गई है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 19, 2023 21:28 IST, Updated : Apr 19, 2023 21:28 IST
Anupamaa New Promo
Image Source : HOTSTAR Anupamaa New Promo

Anupamaa New Promo: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' के दर्शक बीते महीने से मेकर्स से नाराज हैं। क्योंकि कहानी में एक ऐसा मोड़ आया कि सबकी चहेती #MaAn यानी अनुज और अनुपमा की जोड़ी अलग हो गई। इस बीच खबरें आईं कि दोनों का तलाक हो जाएगा, तो किसी ने अंदाजा लगाया कि अनुज माया के साथ घर बसाएगा। वहीं कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर 20 साल के लीप की अफवाह उड़ा दी। लेकिन अब मेकर्स ने यह साफ कर दिया है कि अनुज और अनुपमा को कोई अलग नहीं कर सकता। हाल ही में आए प्रोमो में यह अंदाजा लग गया था कि वह जल्द ही फिर से मिलने वाले हैं। लेकिन बुधवार शाम शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे देखकर सबके मन में यह बेचैनी है कि जब अनुज और अनुपमा आमने-सामने आएंगे तो क्या होगा।  

अनुपमा ने अपनी मां की दिल की बात 

इस प्रोमो में वो सीन तो नहीं दिखाया गया जब अनुज और अनुपमा का सामना हुआ। लेकिन इसमें दिखने वाले सीन ने दर्शकों के दिमाग में कई सवाल, बेचैनी और उत्सुकता पैदा कर दी है। क्योंकि प्रोमो में अनुपमा अपनी मां से बात करती दिख रही है। वह कह रही है, "मैंने इतने दिनों से उनका चेहरा नहीं देखा है, उनसे बात नहीं की है, उनकी आवाज तक नहीं सुनी है। कल जब वह अचानक से मेरे सामने आएंगे तो मैं... डर लग रहा है, एक उम्मीद भी है, बेचैनी भी है, खुशी भी है, घबराहट भी। सब एक साथ हो रहा है।"

अनुपमा को सता रहा कौन सा डर?

इसके आगे अनुपमा अपने दिल में दबे सारे अहसास बताती है। वह अपनी मां से कहती है कि मुझे खुशी इस बात की है कि इतने दिनों के बाद मैं अपने अनुज को देखूंगी। उम्मीद इस बात की है कि हो सकता है कि उनका गुस्सा थोड़ा-सा कम हो गया हो और डर इस बात का है कि कहीं ये जो हमारे बीच दूरियां हैं वो और न बढ़ गई हों। डर लग रहा है कि जब हम दोनों एक-दूसरे के सामने आएंगे तब वह क्या कहेंगे? क्या करेंगे? मैं क्या करूंगी? क्या कहूंगी?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर का सच जानकर गिरेगी अभिनव पर गाज, मचा देगा अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी में हाहाकार

प्रोमो देख यूजर्स हुए क्रेजी 

अब ये प्रोमो ट्विटर पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि अनुपमा जितनी बेचैन है उतने ही हम भी इस मिलन को देखने के लिए बेकरार हैं। वहीं एक ने लिखा, "ओके, अनुपमा ने मुझे फिर से रुला दिया।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "मैं अपनी उम्मीदों को फिर से हासिल करने के लिए वास्तव में खुद से नफरत करता हूं। अनुपमा टीम की ओर से यह क्लिप कई मायनों में बहुत आशाजनक है लेकिन जो गजब की निराशा की आदत है।"

Anupamaa Upcoming 5 Major Twist: अनुपमा में आएंगे ये बड़े ट्विस्ट, वापस लौटेगा अनुज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement