Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa Maha Twist: अनुपमा फिर बनेगी 'विलेन', आध्या से प्यार छीन इसके नसीब में लिखेगी प्रेम

Anupamaa Maha Twist: अनुपमा फिर बनेगी 'विलेन', आध्या से प्यार छीन इसके नसीब में लिखेगी प्रेम

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में हर दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में तो अब और भी धमाका होने वाला है। शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है और इसी के साथ प्रेम की जिंदगी में भी भूचाल आने वाला है। अनुपमा, आध्या और प्रेम के प्रपोजल को लेकर भी कन्फ्यूज हो जाएगी।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 17, 2024 14:33 IST, Updated : Dec 17, 2024 14:33 IST
Anupamaa
Image Source : INSTAGRAM अनुपमा में आने वाले हैं महा-ट्विस्ट

रुपाली गांगुली, शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन स्टारर 'अनुपमा' में फिर नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। शो पिछले दिनों शो के कलाकारों की एग्जिट के चलते चर्चा में रहा। सीरियल से शुरुआत से ही जुड़े सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, मुस्कान बामने सहित कई कलाकारों ने शो से दूरी बना ली। अब शो में एक नई पीढ़ी की कहानी शुरू हो चुकी है। इस बीच अनुपमा में एक जबरदस्त ट्विस्ट और एक नई एंट्री होने वाली है, जो प्रेम और कृष्ण कुंज वासियों की जिंदगी में एक बहुत बड़ा भूचाल लाने वाला है। प्रेम, जो अनुपमा में लीड मेल किरदार बन चुका है, कहानी इन दिनों उसी के इर्द-गिर्द घूम रही है।

प्रेम के प्यार में माही

एक तरफ माही, प्रेम पर दिल हार बैठी है और दूसरी तरफ प्रेम अनुपमा के बिजनेस को संभालने में उसकी मदद कर रहा है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माही अनुपमा से कहती है कि वह प्रेम को पसंद करती है। दूसरी तरफ प्रेम आध्या से अपने दिल का हाल बयां करता है। अनुपमा प्रेम और माही के रिश्ते को लेकर परेशान है। इस बीच जानकी बेन से कहती है कि उसे नहीं पता कि प्रेम माही से प्यार करता है या नहीं। अगर ऐसा नहीं होगा तो माही का दिल टूट जाएगा।

माही, आध्या और प्रेम के बीच का कन्फ्यूजन

कहानी में आगे प्रेम आध्या को अंगूठी पहनाने के लिए अपने घुटनों पर बैठता है, लेकिन उसके सामने आध्या की जगह माही होती है। ये सब अनुपमा देख लेती है और उसे लगता है कि प्रेम ने माही को प्रपोज किया है। दूसरी तरफ ईशानी, अनुपमा से फैशन शो के लिए पैसे मांगती है, लेकिन अनुपमा उसे पैसे देने से मना कर देती है। जिसके बाद पाखी, अनुपमा के खिलाफ उसके कान भरती है।

प्रेम के प्यार को आध्या अपनाएगी या ठुकराएगी?

प्रेम के प्रपोजल से आध्या सहम जाती है और अपनी फीलिंग्स को लेकर कन्फ्यूज हो जाती है। अब तक उसने प्रेम के प्रपोजल का जवाब नहीं दिया है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि वह उसके प्यार को अपनाती है या ठुकराती है। क्योंकि, माही भी प्रेम से प्यार करती है। इसी बीच शो में एक नई एंट्री भी होने वाली है। प्रीकैप में दिखाया गया है कि एक लड़की एक ट्रक से टकराने वाली होती है कि तभी अनुपमा उसे बचा लेती है। इस लड़की के पास से उसे प्रेम की तस्वीर मिलती है और जैसे ही दुर्घटना की जगह पर प्रेम पहुंचता है, वह उसे देखकर भाग जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement