Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa Latest Promo: दूर रहकर भी अनुपमा-अनुज को हो रहा एक-दूसरें का एहसास, प्रोमो देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

Anupamaa Latest Promo: दूर रहकर भी अनुपमा-अनुज को हो रहा एक-दूसरें का एहसास, प्रोमो देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

टीवी शो अनुपमा में मेकर्स एक बार फिर धमाकेदार ट्विस्ट लेकर सामने आए हैं। प्रोमो देखकर लग रहा है कि एक बार फिर अनुज और अनुपमा एक होने वाले हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Apr 19, 2023 12:16 IST, Updated : Apr 19, 2023 12:16 IST
twitter
Image Source : TWITTER Anupamaa

'अनुपमा' में हर रोज हमे कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है। सीरियल में कुछ मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला हैं। जिस कारण फैंस इस सीरियल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही इस ये अनुपमा को लेकर स्टार प्लस ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसे देखने के बाद फैंस को काफी खुशी हो रही है। 

Gadar-2 को लेकर इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा धमाकेदार टीजर

क्या Salman Khan की तारीफ होती है स्क्रिप्टेड? इस एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

शो में अभी दिखाया जा रहा था कि अनुज अनुपमा को छोड़ माया के साथ रहते हैं। इस काम में माया की मदद बरखा बड़े ही सही ढंक से करती है और दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा करती रहती हैं। हाल ही में स्टार प्लस ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है , जिसे देखकर लग रहा है कि अनुज एक बार फिर अनुपमा के पास आ सकता है। प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुज अपना सामान पैक कर रहा होता है और छोटी अनु उससे सवाल करती है, "मम्मी से मिलने जा रहे हो?" छोटी अनु आगे कहती हैं, "मम्मी से कहना, आई लव यू। आपका वाला नहीं मेरा वाला। अपना वाला अलग से बोल देना।" फिर अनुज अनुपमा से मिलने के लिए निकल जाता है। दूसरी ओर अनुपमा अपनी मां से कहती है कि वह नहीं जानती कि अनुज क्या चाहता है। फिर अनुज अनुपमा के घर पहुंचता है और वह बच्चों को डांस सिखाने में लगी रहती है। अनुज घर के बाहर खड़े होकर अनुपमा को देखता है और कहता है, "मेरी अनु।" अनुपमा को पता चलता है कि अनुज कहीं उसके करीब है और वह उसे देखने के लिए पीछे मुड़ती है। प्रोमो यहीं खत्म होता है।

अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड को इस फेमस एक्टर ने बताया ‘करमा’, अब हो रहा ट्वीट वायरल

इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि दूर रह कर भी अनुज और अनुपमा को हो रहा है एक दूजे का एहसास! क्या इंतजार की ये घड़ियां खत्म होंगी इनकी दूरियां? एक यूजर ने लिखा ऐसे प्रोमो दिखाएंगे तो इन मेकर्स को लगता है कि दर्शकों को इसे देखने में दिलचस्पी होगी, लेकिन हम बस इतना चाहते हैं कि हमारा मान साथ रहे। तब तक हमारे लिए कोई अनुपमा नहीं। एक ने कहा अनुज और अनुपमा वास्तव में खुशी के पात्र हैं। दोनों दूसरों के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन बदले में उन्हें क्या मिलता है? दूसरे उनकी स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। तो कृपया उन्हें फिर से मिलाने की खुशी दें। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement