Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa को लेकर किंजल ने समर को सुनाई खूब खरी खोटी, कर दी बोलती बंद!

Anupamaa को लेकर किंजल ने समर को सुनाई खूब खरी खोटी, कर दी बोलती बंद!

टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में पुराने समर का किरदार निभा चुके पारस कलनावत ने शो को लेकर एक बयान दिया था। निधि शाह, जो शो में किंजल का किरदार निभा रही हैं उन्होंने पारस के बयान को गलत ठहराया है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : May 23, 2023 10:48 IST, Updated : May 23, 2023 10:48 IST
Nidhi Shah and Paras Kalnawat, Nidhi Shah, Paras Kalnawat
Image Source : INSTAGRAM Nidhi Shah and Paras Kalnawat

टीवी टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में हर दिन एक नया धमाल देखने को मिलता है। जैसे-जैसे शो पुराना हो रहा है, वैसे-वैसे शो और इसके कलाकारों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। शो के कई कलाकार अब शो का हिस्सा नहीं है। शो छोड़ने के बाद भी इनमें से कई कलाकार शो से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं। हाल में ही पुराने समर यानी पारस कलनावत का एक बयान सामने आया, जिसके बाद शो के बाकी कलाकारों में खलबली मच गई। 

पारस ने बताई थी शो छोड़ने की वजह

दरअसल, पारस शो छोड़ने के बाद से ही शो के खिलाफ बोल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शो छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था कि अगर बेहतर मौका मिले तो 80 प्रतिशत लोग शो छोड़ देंगे। पारस ने इस्टाग्राम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रिस्क लेने और सही के साथ खड़े होने की ताकत हर किसी में नहीं होती। शो में किजल का किरदार निभा रहीं निधि शाह ने इस बात का जवाब दिया है और पारस की बोलती बंद कर दी है। 

तीन साल से है नंबर वन
निधि ने पारस के जवाब से असहमति जताते हुए कहा, 'ये शो बहुत अच्छा चल रहा है। इसकी एक ही वजह है कि शो का हर किरदार जो कुछ कर रहा है वो उसे पूरी तरह एंजॉय कर रहा है। इसलिए ही शो चल रहा है।' साथ ही निधि ने कहा कि कोई भी वो शो क्यों छोड़ के जाएगा, जो पिछले तीन साल से नंबर वन है। 

कोई नहीं छोड़ना चाहता शो
निधि शाह ने आगे कहा, 'आप बाकी शोज को देखिए। 3, 4 शोज ही हैं, जिनकी लाइफ इतनी लंबी होती है। ज्यादातर शोज 6-7 महीने में बंद ही हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारे सेट पर कोई भी ऐसा है, जो शो छड़ना चाहता है। हमारे शो में किसी पर भी कोई दबाव नहीं है। अगर किसी को जाना ही है तो वो चला ही जाएगा।'

किसी के लिए नहीं रुकती शूटिंग
निधि शाह ने आगे कहा, 'कोई भी किसी से ये नहीं कहने वाला कि प्लीज रुक जाओ, तुम्हारे बिना शूटिंग नहीं हो पाएगी। मुझे समझ नहीं आ रहा कि पारस ऐसा क्यों बोल रहा है। फिलहाल ऐसा बोलने की कोई जरूरत नहीं है।'

ये भी पढ़ें:   Anupamaa में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, वनराज फिर बनने वाला है बाप!

SS Rajamouli को नींद खुलते ही लगा बड़ा झटका, कहा- नहीं हो रहा विश्वास!

Anupamaa में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, वनराज फिर बनने वाला है बाप!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement