Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'नकुल' की दर्द भरी दास्तां सुन Anupamaa भी हो जाएगी इमोशनल, एक्टर ने सुनाई अपनी स्ट्रगल स्टोरी!

'नकुल' की दर्द भरी दास्तां सुन Anupamaa भी हो जाएगी इमोशनल, एक्टर ने सुनाई अपनी स्ट्रगल स्टोरी!

'अनुपमा' फेम एक्टर अमन महेश्वरी की रियल लाइफ स्टोरी काफी स्ट्रगल से भरी रही है। एक्टर ने हाल में इस पर खुलकर बात की और बताया कि उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Jun 29, 2023 15:02 IST, Updated : Jun 29, 2023 15:02 IST
Aman Maheshwari
Image Source : INSTAGRAM Aman Maheshwari

'अनुपमा' बीते कई सालों से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर रहने के साथ ही फैंस का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है। घर-घर में ये शो देखा जाता है। हर दिन फैंस को नए ट्विस्ट का इंतजार रहता है। इसके साथ ही फैंस को एक्टर्स की पर्सनल लाइफ में भी बहुत इंट्रेस्ट रहता है और वो इनकी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं। शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से लेकर साइड रोल में नजर आने वाले एक्टर्स की कमाल की फैन फॉलोइंग है और इसी चलते ये अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इसी बीच शो में नकुल का किरदार निभाने वाले एक्टर अमन माहेश्वरी की स्ट्रगल स्टोरी काफी वायरल हो रही है।  

248 ऑडिशंस और फिर अनुपमा...

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अमन महेश्वरी ने कहा, 'मैंने 248 ऑडिशंस दिए हैं। मुझे याद है शुरुआती दिनों में मैं जब ऑडिशन्स देता था तो मुझे काम नहीं मिलता था। उस दौरान स्प्लिट्सविला कर रहे मेरे दोस्त मेरा मजाक उड़ाते थे। मैं अपनी कमियों के बारे में पूछा करता था। मैंने ढाई साल तक लगातार ऑडिशंस दिए। एक समय ऐसा आया कि मेरे पिता चिंतित हो गए कि मेरा क्या होगा। तभी मुझे 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' मिल गया।'

बड़ा लंबा चला एक्टर का स्ट्रगल
अमन ने आगे बताया, 'इतने पर भी मेरा स्ट्रगल खत्म नहीं हुआ। 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' जैसे फेमस और बड़े शो में काम करने के बाद भी मैं लंबे वक्त तक बेरोजगार था। शो के खत्म होने के बाद मेरे पास कोई काम ही नहीं था। मैंने 6 महीने तक कोशिश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इससे परेशान होकर मैंने अपना बैग पैक कर लिया था। मैंने वापस लौटने का मन बना लिया था, तभी मुझे अनुपमा में नकुल का किरदार मिल गया। इसे मैं अपना सौभाग्य कहूंगा।'

जल गया था एक्टर का चेहरा
बता दें,  एक और इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'लोगों ने मेरे साथ पैसों को लेकर धोखाधड़ी की। मैं बहुत निराश हो गया था। जब मैं इस शहर में नया था तो मैं शो Shapath का हिस्सा था. मेरा चेहरा छोड़ा सा जल गया था। ये बहुत बुरा एक्सपीरियंस था। किसी ने मुझे 200 रुपये दिए थे और कहा था कि जाओ दिखा आओ। मेरा चेहरा जल गया था और मेरे पास इतने पैसे भी नहीं थे कि मैं किसी बड़े हॉस्पिटल में दिखा सकूं। मेरी आईब्रो वापस आने में 3 महीने लगे।'

ये भी पढ़ें: अनुपमा की मां कांता छुड़ाएगी माया के छक्के, जोरदार तमाचा देख उड़ेंगे बरखा के होश!

 'गदर 2' का पहला गाना रिलीज, आंखों में आंखें डाले रोमांस करते दिखे तारा सिंह और सकीना!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement