लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर पिछले हफ्ते एक दुखद घटना हुई थी, जिसके बाद से ये शो जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। गुरुवार, 14 नवंबर, 2024 को फोटोज खींचने वाले एक क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। इस मामले पर रिएक्ट करते हुए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने सेट पर जान गंवाने वाले व्यक्ति के लिए न्याय की मांग की है। संस्थापक और अध्यक्ष सुरेश शामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर इस घटना पर ध्यान देने का अनुरोध किया है।
अनुपमा मेकर्स की बढ़ी मुसीबत
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली AICWA ने 'अनुपमा' के सेट पर 32 साल के क्रू मेंबर की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस, चैनल की लापरवाही के कारण क्रू मेंबर की संस्थागत हत्या हुई है। उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर न्याय की अपील की है। AICWA के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा पत्र की एक प्रति साझा की गई है।
नीचे AICWA की पोस्ट देखें:
सीएम एकनाथ शिंदे से न्याय की अपील की
पत्र में बताया गया है कि यह घटना 14 नवंबर को रात करीब 9:30 बजे हुई। सेट पर खराब और गलत रखरखाव वाले इक्विपमेंट के कारण बिजली का झटका लगा। इतनी दुखद घटना के बावजूद, शूटिंग आधी रात तक जारी रही और अगले दिन नियमित समय पर फिर से शुरू हुई। लापरवाही के लिए बिजली ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब, AICWA ने सीएम से सभी जिम्मेदार पक्षों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज करने की अपील की है। वे चाहते हैं कि अधिकारी इस दुर्घटना के लिए निर्माता, प्रोडक्शन हाउस, चैनल और अधिकारियों को सजा दिलाए। मुआवजे के तौर पर, प्रोडक्शन टीम को मृतक कर्मचारी के परिवार को 1 करोड़ रुपये देने चाहिए। इसके अलावा, सेट पर सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए जाने चाहिए और न्याय मिलने तक रूपाली गांगुली के सीरियल की शूटिंग रोक दी जानी चाहिए।
अनुपमा के बारे में
रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' का निर्माण डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा किया जा रहा है। यह स्टार प्लस पर रोजाना रात 10 बजे प्रसारित होता है और डिज्नी+ हॉटस्टार पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम होता है।