Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अनुपमा ने अनुज को दी रोमांटिक सरप्राइज, लेकिन KISS वाले सीन ने मचाई हलचल, सोशल मीडिया पर फैंस आपस में भिड़े

अनुपमा ने अनुज को दी रोमांटिक सरप्राइज, लेकिन KISS वाले सीन ने मचाई हलचल, सोशल मीडिया पर फैंस आपस में भिड़े

Anupamaa: अनुज और अनुपमा के बीच इंटीमेट सीन के बाद #MaAn के फैंस काफी खुश हैं। लेकिन दोनों के बीच हुए एक किसिंग सीन को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jan 09, 2023 12:13 IST, Updated : Jan 09, 2023 12:16 IST
Anupamaa and Anuj intimate scene
Image Source : TWITTER Anupamaa and Anuj intimate scene

Anupamaa Spoiler Alert 9 January: लंबे विवाद और पूरे घर में कई ड्रामे होने के बाद अब फाइनली अनुज और अनुपमा के जीवन में कुछ अच्छा हो रहा है। #MaAn के फैंस को पसंद आ रहा है कि अनुज और अनुपमा अब करीब आ रहे हैं और बा जैसे लोगों के इरादे कामयाब नहीं हो सके। अब अनुपमा ने अनुज के लिए एक सरप्राइज रोमांटिक डेट की प्लानिंग की है। क्योंकि जो बीते साल हुआ वह खत्म हो और वह नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है। इसलिए अब आप देख सकते हैं कि कैसे अनुपमा और अनुज एक-दूसरे के प्यार में पागल हो रहे हैं। लेकिन इस रोमांस ने टीवी के साथ सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है।  

सोशल मीडिया पर छाया अनुज और अनुपमा का KISS 

अब लोग जानना चाहते हैं कि अनुमान, अनुज को ऐसे सरप्राइज करने में क्या सफल हुई। आप देख सकते हैं कि कैसे पहली बार अनुज और अनुपमा अंतरंग हो जाते हैं और यहां तक कि एक इमोशनल KISS भी करते हैं, क्योंकि वे एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। #MaAn के फैंस अपने रोमांस से उबर नहीं पा रहे हैं और वे सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और खुशी के आंसू बहा रहे हैं। देखिए ये पोस्ट्स...

बेहद खूबसूरत लगी अनुपमा 

अनुज वादे के मुताबिक ऑफिस से आता है और अनुपमा की तैयारी से बेहद हैरान होता है और वे वह समय बिताते हैं, वे दोनों एक दूसरे के साथ लंबे समय से चाहते थे। अनुपमा साड़ी में खूबसूरत लग रही है और वह इस एपिसोड में किसी नई दुल्हन से कम नहीं दिख रही हैं। 

फिल्म 'जेलर' से मलयालम फिल्मों के स्टार मोहनलाल का फर्स्ट लुक आउट, नए गेटअप में आए नजर

रजनीकांत इस सुपरस्टार के साथ फिल्म 'जेलर' में पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर, एक्शन मोड में आएंगे नजर

आगे भी आएंगी कई परेशानियां

आपको बता दें कि नए साल में अनुज और अनुपमा शो में नई चुनौतियों का सामना करते नजर आएंगे। लेकिन मान के सभी प्रशंसक इस बात से खुश हैं कि कपल के बीच मतभेद दूर हो गए हैं। लेकिन यह सब एक ड्रीम सीक्वेंस है। जल्द ही समर और डिंपल की लव स्टोरी शुरू होगी जिसके बाद एक बार फिर शाह परिवार के परेशानियां इस कपल के बीच दिक्कतें बढ़ने वाली हैं।

Nysa Devgan मां काजोल के साथ पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर, वीडियो में सादगी देख लोग हुए कायल

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस' में हुई farah khan की एंट्री, इस कंटेस्टेंट को बताया Shahrukh Khan

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement