Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa ने अनुज कपाड़िया को एक झटके में छोड़ दिया? जमकर ट्रोल हो रहे मेकर्स

Anupamaa ने अनुज कपाड़िया को एक झटके में छोड़ दिया? जमकर ट्रोल हो रहे मेकर्स

Anupamaa Troll: 'अनुपमा' में इन दिनों ऐसा मोड़ आया है जिसे देखकर दर्शकों के दिमाग का पारा गर्म हो गया है। आज मंगलवार के एपिसोड को देखकर दर्शक मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : May 09, 2023 14:40 IST, Updated : May 09, 2023 14:40 IST
Anupamaa 9 may
Image Source : HOTSTAR Anupamaa 9 may

Anupamaa Troll For 9 May Episode: टीवी के नंबर 1 चलने वाले शो 'अनुपमा' के दर्शक अब शो मेकर्स से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर यह टीवी शो जमकर ट्रोल हो रहा है। दरअसल रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और मदासला शर्मा स्टारर यह टीवी इन दिनों ऐसे ट्रैक पर आ गया है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। आज 9 मई के एपिसोड में 'अनुपमा' में दिखाया गया कि अनुज ने वापस अनुपमा के पास आने से मना कर दिया है। ये बात सुनने के बाद अनुपमा भी अब उसका न तो सच जानने में इंट्रेस्टेड है न ही उसे वापस लाने में। इसलिए आज के एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मेकर्स पर भड़ास निकाली है। 

अनुज को भूलकर आगे बढ़ेगी अनुपमा

दरअसल, 'अनुपमा' में मंगलवार को देखने को मिलेगा कि अनुज के कॉल को सुनकर अनुपमा कोई सवाल नहीं करेगी। समर मुंबई जाने की बात कहेगा तो वह उसे भी रोक देगी। कहानी इस मोड़ पर है कि अनुज को भुलाकर अब अनुपमा आगे बढ़ेगी। वह अनुज के बारे में कोई बात भी नहीं करना चाहती। इसलिए लोगों की समझ नहीं आ रहा कि इतना गहरा प्यार कोई एक झटके में कैसे छोड़ या भूल सकता है। 

लोगों ने बताया अनुपमा को अहसान फरामोश 

अब सोशल मीडिया पर लोग अनुपमा को अहसान फरामोश बता रहे हैं कि उसे एक बार भी सच जानने की कोशिश नहीं की है। एक यूजर ने लिखा है, "स्वार्थी औरत, उसने आपको 27 साल तक प्यार किया, आपका इंतजार किया, आपके लिए लड़ा, आपको सम्मान दिया, आपको एक रानी की तरह माना और आप कृतघ्न आत्मा यह भी जानना नहीं चाहती कि उसके साथ क्या हुआ? और आप दावा करती हैं कि आप उसे जानती हैं?"

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अब तो बस एक ही बात कहूंगी तुम्हारे लिए वनराज शाह ही बेस्ट हस्बैंड थे। अब तो दिल से दुआ है #MaAn कभी ना मिलें।" वहीं कुछ ने लिखा है कि यह शादी सच में अनुज के लिए सजा बन गई थी और अनुपमा का असली चेहरा सामने आ चुका है तो अनुज ने ठीक ही किया। 

टीवी एक्ट्रेस Chandrika Saha के पति ने पार की हैवानियत की हदें, 15 महीने के बच्चे को तीन बार फर्श पर पटका 

एमपी और यूपी के बाद अब बिहार में भी उठी 'The Kerala Story' को टैक्स फ्री करने की मांग, गिरिराज सिंह ने दिया ये बयान

Adipurush trailer leaked स्पेशल स्क्रीनिंग में हुई बड़ी गलती, लीक हो गया कृति प्रभास की फिल्म का ट्रेलर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement