Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa: 40 साल पहले अनुज को अनाथ आश्रम छोड़ गई थी गुरुमां! अब वायरल हो रही तस्वीर

Anupamaa: 40 साल पहले अनुज को अनाथ आश्रम छोड़ गई थी गुरुमां! अब वायरल हो रही तस्वीर

रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच अनुज और मालती देवी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jun 07, 2023 21:01 IST, Updated : Jun 07, 2023 21:32 IST
twitter
Image Source : TWITTER अनुज को अनाथ आश्रम छोड़ गई थी गुरुमां!

रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। 'अनुपमा' में हमें हर रोज मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। जिस कारण 'अनुपमा' हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज समर की शादी में साथ-साथ हैं, लेकिन इस बीच माया भी है। हाल ही में सोशल मीडिया में कुछ फोटो जमकर वायरल हो रही है। 

अनुपमा की सास की एंट्री

बता दें सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें गुरुमां एक छोटे का हाथ पकड़े बैठी हैं, जिसे पैंस छोटा अनुज बता रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि ये तस्वीर तब की है जब गुरुमां छोटे अनुज को अनाथ आश्रम छोड़कर चले गई थी। इस फोटो में अनुज काफी छोटे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये अनुज की माँ है। एक यूजर ने कहा वाह अनुपमा की नई सास। 

The Kerala Story के बाद अब 'अजमेर 92' फिल्म पर शुरू हुआ बवाल, राजस्थान में रोकी गई शूटिंग

Kiara Advani ने किसी और एक्टर के साथ किया रोमांस, जानिए पति Sidharth Malhotra ने कैसे किया रिएक्ट

मालती देवी की उत्तराधिकारी 

अनुपमा के आगामी एपिसोड में दर्शकों के लिए दिलचस्प ड्रामा दिखाया जाएगा। अनुज और मालती देवी जिस तरह एक-दूसरे को देखते हैं, उनकी आंखों में एक अजीब सी चमक आ जाती है। अनुपमा यह नोटिस करने में विफल रहती है क्योंकि वह गुरु मां और उनकी पिछली कहानी के बारे में ज्यादा नहीं जानती है। अनुपमा जानती हैं कि मालती देवी का अपना परिवार नहीं है और हो सकता है कि उन्होंने कैरियर के कारण अपने परिवार का त्याग किया हो। मालती देवी अनुपमा को नया रास्ता देती हैं। जहाँ वह अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी मानती हैं। अनुपमा को मालती और अनुज के बीच के संबंध के बारे में कैसे पता चलेगा, इंतजार करना होगा और आगे देखना होगा?

Bharti Singh Drugs Case: भारती-हर्ष को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज की NCB की याचिका

Amitabh Bachchan हर रविवार फैंस से नंगे पैर करते हैं मुलाकात, जानिए क्या है कारण

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement