Anupamaa 25 July Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' की कहानी इन दिनों उलझती ही जा रही है। टीवी शो की कहानी में ऐसे-ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिनके बारे में दर्शकों ने कभी सोचा भी नहीं था। अनुपमा से बदला लेने निकली गुरु मां मालती देवी का पहला वार आज के शो में नजर आएगा। जहां अनुपमा की तरह उठने वाली हर नजर से लड़ने वाला उसका लाडला समर ही उसके खिलाफ जहर उगलेगा। समर अब मालती देवी के जाल में पूरी तरह उलझ चुका है। इसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि उसकी पत्नी डिंपी का हाथ है। जानिए आज के शो की पूरी कहानी...
काव्या का बेबी शावर होगा प्लान
बीते दिन हमने देखा कि सुबह-सुबह अनुपमा, अनुज, पाखी और छोटी मिलकर शाह हाउस जाते हैं। जहां वह सब मिलकर बातें करते हैं, लेकिन समर और डिंपी बीच में ही किसी काम के लिए चले जाते हैं। जिसके बाद हम आज देखेंगे कि दोनों परिवार (शाह और कपाड़िया) पॉजिटिव माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह हल निकालते हैं कि दोनों परिवार अगर हर मुश्किल में साथ रहे तो कोई मालती देवी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसलिए अनुज एक गेट टू गैदर की प्लानिंग करता है लेकिन अनुपमा कहती है कि गेट टू गैदर नहीं बल्कि वह लोग मिलकर काव्या का बेबी शावर करेंगे। ये बात सुनकर सब खुश हो जाते हैं।
पाखी करेगी कपाड़िया एंपायर में जॉब
इसके साथ ही अनुज यह ऐलान करेगा कि अब जबकि सब ठीक हो रहा है। पाखी भी अब खुद को बदलने की कोशिश कर रही है। इसलिए अब जल्द ही पाखी उसका ऑफिस यानी कपाड़िया एंपायर जॉइन करेगी। पाखी भी अनुपमा से कहती है कि क्योंकि वह चाहती थी कि पाखी अपने करियर पर ध्यान दे इसलिए वह अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। यह बात सुनकर अधिक दंग रह जाता है।
मालती देवी का पहला वार समर पर
दूसरी ओर हम देखेंगे कि समर किसी भी हाल में मालती देवी के ऑफिस में जाने को तैयार नहीं है। लेकिन डिंपी उससे कहेगी कि अगर वह यह काम नहीं करेगा तो उसे कहीं और नौकरी नहीं मिलेगी और वह परिवार पर बोझ बन जाएगा। जिसके बाद वह मालती देवी से मिलता है और उनका कॉन्ट्रेक्ट साइन कर देता है। मालती देवी कहती हैं कि गुणों में अपनी मां पर गए हो लेकिन जिद में उसके जैसे मत होना।
डिंपी सुनाएगी बैड न्यूज
इसके बाद डिंपी और समर शाह हाउस आते हैं, जहां समर तो चुप रहता है कि लेकिन डिंपल ऐलान करती है कि उसने और समर ने मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। यह बात सुनकर सब हैरान हो जाएंगे और अनुपमा को मालती देवी की कही बातें याद आने लगेंगी।
वाणी कपूर अब ओटीटी पर लगाएंगी अपने हुस्न का तड़का, इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
समर उगलेगा अनुपमा के खिलाफ जहर
कल के प्रीक्वल में दिखाया गया है कि जो समर अपनी मां के खिलाफ एक शब्द बरदाश्त नहीं करता था वह खुद उसके खिलाफ जहर उगलेगा। वनराज शाह जब समर से पूछेगा कि वह तो इस परिवार का अच्छा बच्चा हुआ करता था, उसने यह सब कैसे कर दिया तो उल्टा समर अपने पिता पर ही सबके सामने चिल्ला पड़ेगा और कहेगा, 'अच्छा बच्चा.. अच्छा बच्चा... अच्छा बच्चा... थक गया हूं मैं यह सुन सुनकर।' वह इसके आगे कहेगा कि मुझे मम्मी की तरह अच्छा बनने, अच्छा होने की कीमत नहीं चुकानी है। लेकिन दूसरी ओर दिखाया जाएगा कि अनुपमा भी अब गुरु मां के इस वार का जवाब देने के लिए तैयार है और वह कहेगी, 'गुरु मां मैं आपकी शिष्या हूं तो एक मां भी हूं, गुरु मां चाहे कुछ भी करे, मैं अपने समर पर आंच भी नहीं आने दूंगी।'