Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa: लग गई बा की बद्दुआ! अनुपमा के घर में नाजायज औलाद संग अब इस खलनायिका का साया

Anupamaa: लग गई बा की बद्दुआ! अनुपमा के घर में नाजायज औलाद संग अब इस खलनायिका का साया

'Anupamaa' में भले ही अब तक माया के चेहरे को रिवील नहीं किया गया है मगर वो लगातार अनुज-अनुपमा के घर पर नजर रख रही है। माया के फोन में कपाड़िया परिवार का हर एक कोना दिखाई देता है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 19, 2023 8:10 IST, Updated : Jan 19, 2023 8:10 IST
anupamaa
Image Source : TWITTER anupamaa update

Rupali Ganguly और Gaurav Khanna स्टारर टीवी सीरियल 'Anupamaa' में शाह परिवार के बाद अब कपाड़िया परिवार में मुसीबतों की एंट्री होने वाली है। अनुपमा और अनुज के बीच नए साल पर बड़ी मुश्किल से सब ठीक हुआ था और जैसे-तैसे दोनों के बीच एक बार फिर रोमांस दिख रहा था कि अब माया की एंट्री से सब बर्बाद होने वाला है। सीरियल में इन दिनों सब मकर संक्रांति सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो काव्या और वनराज के बीच अनबन देखने को मिलने वाली है। काव्या घर में वनराज को कहेगी कि उसके काम के बीच में अब वो किसी को नहीं आने देगी।

यह भी पढ़ें: इस साल Ranveer-Deepika के घर गूंजेगी किलकारी! एक्ट्रेस ने Video में खुद बताया था अपना प्लान

शाह परिवार में मकर संक्रांति से एक दिन पहले की शुरुआत होती है नाश्ते की टेबल से जहां पूरा शाह परिवार दिखता है। काव्या बताती है कि उसके पास कल के एक ईवेंट के पास हैं जहां घर के सभी सदस्यों को चलना है। बा भी राजी हो जाती है क्योंकि उसकी तोषू की वजह से वैसे ही मोहल्ले में बेइज्जती हो चुकी है। काव्या घर से अपने शूट के लिए निकलती है और उसे लेने आता है मोहित, जो कि उसका डायरेक्टर है। वनराज, मोहित और काव्या को गले लगते हुए देखकर एक बार फिर जलने लगता है। हालांकि इस बार वो चुप रहा और अंदर चला गया। आखिर में खुद मोहित, काव्या को के साथ अंदर आता है और वनराज से माफी मांगता है। जहां वनराज, मोहित और काव्या को ताने देने लगता है। लेकिन इसे देखकर लग रहा है कि मकर संक्रांति पर काव्या और वनराज के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल सकता है।

दूसरी तरफ कपाड़िया परिवार की बात करें तो अनुपमा-अनुज और छोटी पर माया नजर रखे है। भले ही अब तक माया का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन, समय-समय पर ये जरूर दिखाया जा रहा है कि माया अनुपमा-अनुज को अपने फोन पर देखती है जिससे एक बात साफ है कि माया के पास कपाड़िया परिवार के सीसीटीवी कैमरों का एक्सस है। घर में मुंबई से अंकुश और बरखा भी आ जाते हैं और बरखा घर में चिल्लाते हुए कहती है कि अब वो चुप नहीं रहेगी और सब को बताएगी। इस पर अंकुश, बरखा को चुप करवा देता है। इस पर बरखा कहती है कि वो अब और बर्दाश्त नहीं करेगी और उस लड़के को घर में लाने नहीं देगी। ये बात सुनकर अनुज कहने लगता है कि किस लड़के की बात हो रही है जिस पर बरखा कहती है कि अंकुश का नाजायज बेटा, जिसे अब ये इस घर में लाना चाह रहा है। इस बात को सुनकर अनुज-अनुपमा हैरान हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ ये सब कुछ माया अपने फोन में देख रही होती है। ऐसा लग रहा है कि इस बार मकर संक्रांति पर अनुपमा के परिवार पर मुसीबतें आने वाली हैं। जैसे माया घर की हर एक हरकत देख रही है उससे साफ है कि वो अपनी एंट्री के साथ कुछ बड़ा करने वाली है।

Radhika Merchant और अनंत अंबानी से पहले इस एक्टर ने रचाई शादी, वायरल हो रही हैं वेडिंग तस्वीरें

एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखेगा कश्मीरी पंडितों का दर्द, इस खास दिन पर दोबोरा रिलीज हो रही 'The Kashmir Files'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement