Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa: शो में आने वाला है भयंकर ट्विस्ट, कपाड़िया परिवार में जहर घोलने अब 'माया' की दोस्त लेगी एंट्री

Anupamaa: शो में आने वाला है भयंकर ट्विस्ट, कपाड़िया परिवार में जहर घोलने अब 'माया' की दोस्त लेगी एंट्री

अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि माया के बाद अब माया की दोस्त की एंट्री होने वाली है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Feb 02, 2023 15:04 IST, Updated : Feb 02, 2023 15:06 IST
twitter
Image Source : TWITTER Anupamaa

अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड्स में कई ट्विस्ट आने वाले हैं। टीवी शो अनुपमा देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। इस कारण ये शो टीआरपी लिस्ट की टॉप पर बना रहता है। हाल ही में इस में माया की एंट्री हुई थी। वहीं अब इस शो में जल्द ही माया की दोस्ती की भी एंट्री होने वाली है। बता दें आज के एपिसोड में देखने मिलेगा की माया अनुपमा को अपनी पिछली कहानी के बारे में बताती है। बताती है कि उन्होंने कितनी गरीबी में दिन गुजारे हैं। वही छोटी अनु के जन्मदिन के दिन अनुज ने माया को बेनकाब करने का फैसला किया। माया सुषमा को पहले अपने जीवन में मदद करने के लिए बुलाती है। आने वाले एपिसोड में पता चलेगा की ये सुषमा कौन है। 

'बिग बॉस 16': अर्चना ने किया ये बड़ा करनामा, इस कंटेस्टेंट के आंखों में फेंकी मिर्च-हल्दी का पानी

छवि इस सीरियल में माया का रोल निभा रही हैं। इस बीच छवि पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा । इस वीडियो को छवि पांडे (Chhavi Pandey) ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ अनुपमा में ही डिंपल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निशी सक्सेना भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में  छवि पांडे (Chhavi Pandey) और निशी सक्सेना डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए छवि पांडे ने लिखा 'पैकअप के बाद की मस्ती।' इस वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'माया आप ऐसे ही मस्ती करते रहो लेकिन अनुपमा को परेशान मत करो।

Naagin6 के हाथ लगा ये बड़ा इंटरनेशनल अवार्ड, Ekta Kapoor ने जाहिर की खुशी

आने वाले एपिसोड में दिखाया कि जन्मदिन से पहले उपहार पाकर छोटी अनु उत्साहित हो जाती है। वह कहती हैं कि बर्थडे डेकोरेशन बाकी है। माया कहती है कि वह सब कुछ करेगी। माया अनु के साथ सोने का फैसला करती है। अनुज अनुमति देता है। माया को आश्चर्य होता है कि अनुज ने उसे अनु के साथ सोने की अनुमति कैसे दे दिया। अनु माया को रोते हुए देखती है। माया कहती है कि उसे अपने को छोड़ने का पछतावा है। अनु माया को सुला देती है। अनुपमा और अनुज, अनु को माया के साथ देखते हैं और वापस अपने कमरे में लौट आते हैं। अनु अनुज, अनुपमा के पास जाती है। माया सोचती है कि अनु अनुज,अनुपमा के पास गई होगी।वह अनु की तस्वीर देखकर बर्थडे सॉन्ग गाती है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement